कोरोना वायरस को लेकर देश दुनिया में खौफ फैला हुआ है देश में भी इस मामले में लगातार मामले बढ़ते जा रहे हैं।

जहां कोरोना वायरस के संक्रमण के चेन तोड़ने के लिए देश में लॉक डाउन किया गया है ऐसे में जहां लोग अपनी हाइजीन को लेकर सतर्क है वहीं दूसरी और कोरोना वायरस को लेकर कई भरम फैले हुए हैं तो सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल हो रहे हैं।
डॉक्टर से जाने की आखिर कुछ भी बातें हैं जो कोरी अफवाह है।

1 पीठ थपथपाना वायरस से मिलता है निजात :सोशल मीडिया में कई ऐसी अफवाह फैल रही है कि अगर किसी व्यक्ति जाए तो कोरोनावायरस मर जाता है चीन में बैठे डॉक्टर संजीव ने कहा ऐसा बिल्कुल भी नहीं है ऐसा करने से बलगम निकल सकता है लेकिन वायरस नहीं मरता।

2 क्या सब्जी फलों को नमक के पानी से धोने से नहीं होगा करोना: डॉक्टर हर्ष महाजन के अनुसार ऐसा कोई सबूत नहीं है लेकिन सब्जियों को धोना बहुत जरूरी है इसके साथ ही ताजे फल खाना भी बहुत जरूरी है लेकिन फल और सब्जियों को जरूर पानी से धोएं।

3 बाहर से वापस आने के बाद बाल धोना जरूरी है :कई लोगों को कहना है कि अगर आप बाहर गए हैं तो नहाने के साथ बाल होना बहुत ही जरूरी है ऐसे में डॉ हर्ष महाराज का कहना है कि हर बार बार धोना जरूरी नहीं है लेकिन अगर आप हॉस्पिटल गए हैं संक्रमित व्यक्ति के संक्रमण में आए हैं तो आप को बाल धोना जरूरी है इसके अलावा हेल्थ सर्विस करने वालों को तो जरूर बाल धोने चाहिए।

4 ड्रायर को नाक में लगा कर चलाने से मरेगा कोरोना: इस सवाल का जवाब देते हो डॉक्टर एम वली ने कहा कि हमारे बॉडी के तापमान को आप किसी भी तरह से कम नहीं कर सकते इसके साथ ही जरूरी है कि शरीर के साथ-साथ ना आपको भी साफ रखें मेडिकल में तीन बार नाक में पानी दिया जाता है नेचुरल हवा भी हमारे नाक में जाता है लेकिन ड्रायर से संभव हो लेकिन ऐसा कोई भी वैज्ञानिक सबूत नहीं है।

5 जूतों के जरिए वायरस है फैलता: कई लोगों का मानना है कि जूतों में 5 दिन तक वायरस जिंदा रहता है जिसके कारण वह घर पर भी आ सकता है इस बारे में चीन में बैठे संजीव चोकर के अनुसार लेदर और प्लास्टिक के जूतों में दो-तीन दिन तक कोरोनावायरस जीवित रहता है जब आप ऐसी एरिया में घूम रहे हैं जो संक्रमित लोगों में रह रहे हैं तो जूतों के माध्यम से आना जरूरी है वही हर्ष महाजन के अनुसार ऐसा तभी संभव होगा ऐसी जगह जहां पर संक्रमित लोग है या फिर जो लोग खांसते हैं तो उन की बूंदे नीचे गिरे तो हो सकता है कि जूतों से वायरस घर आए इसलिए अपने जूतों को बाहर ही उतारी और घर में दूसरे से;स्लीपर पहनकर रहे।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2UuRzjA
यहां जाने कोरोना वायरस के बारे में फैले हर भरम की सच्चाई
Reviewed by N
on
March 31, 2020
Rating:
No comments: