कक्षा 2 में पढ़ने वाली बच्ची ने की अफ्रीका की सबसे ऊँची चोटी पर चढ़ाई और लहराया तिरंगा ,बनी एशिया की सबसे कम उम्र के पर्वतारोही

आंध्र प्रदेश की 9 साल की बच्ची ने अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी पर चढ़ाई करने में कामयाबी हासिल की है। 



एक रिपोर्ट के अनुसार आनंदपुरम के कड्डापल्ल  रित्विका श्री ने 25 फरवरी को माउंट किलिमंजारो पर चढ़ाई ही यह कक्षा दो की छात्रा है और अपने पिता के और गाइड के साथ समुद्र तल से 5,681 मीटर की ऊंचाई पर गिलमैन के पॉइंट पर चढ़ गई। 



 इस उपलब्धि को पूरा करके ऋत्विका  पहाड़ी पर चढ़ाई करने वाली सबसे कम उम्र के व्यक्तियों में एक बन गइ जो तंजानिया में स्थित है माउंट किलिमंजारो एक निष्क्रिय ज्वालामुखी है जो दुनिया का सबसे ऊंचा एकल  मुक्त पर्वत है जो 19,340 फीट ऊंचा है गिल्मन पॉइंट माउंट किलिमंजारो की तीन शिखर बिन्दुओ  दोनों में से एक है पर्वत रोही जो इस बिंदु तक पहुंचने का प्रबंध करते हैं आधिकारिक किलिमंजारो चढ़ाई प्रमाण पत्र प्राप्त करते  है। 



एक रिपोर्ट के अनुसार ऋत्विका के पिता कड्डापल्ल  शंकर ग्रामीण विकास ट्रस्ट आनंदपुर के विशेष ओलंपिक भारत में एक   क्रिकेट कोच और  खेल समन्वयक है उन्होंने पिछले साल चोटी पर चढ़ाई की थी और इस बार वह अपनी बेटी को साथ ले गए। 



आईएएस अधिकारी गंधम चंद्रुडु ने इस फोटो को शेयर किया और इस बच्ची की उपलब्धि की सराहना की उन्होंने बच्ची को बधाई देते हुए लिखा,आपने कई बाधाओं के बावजूद अवसरों को प्राप्त किया है, प्रेरणा देते रहें 'गंधम चंद्रुडुने  अभियान के लिए एससी निगम के फंड से  2 . 89 लाख रूपये जारी करके  पिता और बेटी की जोड़ी की मदद की थी।


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3bZFJWa
कक्षा 2 में पढ़ने वाली बच्ची ने की अफ्रीका की सबसे ऊँची चोटी पर चढ़ाई और लहराया तिरंगा ,बनी एशिया की सबसे कम उम्र के पर्वतारोही कक्षा 2 में पढ़ने वाली बच्ची ने की अफ्रीका की सबसे ऊँची चोटी पर चढ़ाई और लहराया तिरंगा ,बनी एशिया की सबसे कम उम्र के पर्वतारोही Reviewed by N on March 03, 2021 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.