बॉलीवुड हो या फिर साउथ सिनेमा जरुरी नहीं है की प्यार सिर्फ एक बार ही हो कई बार जिससे प्यार करते है उससे शादी नहीं हो पाती है।

लेकिन ये साउथ सुपर स्टार इस मामले में बहुत नसीब वाले निकले इन्होने अपने पहले प्यार से ही शादी की है।

नागा चैतन्य साउथ सुपरस्टार नागार्जुन के बेटे है और साउथ के एक्टर भी है इन्हे पहली बार सामंथा रुथ प्रभु से प्यार हुआ और उन्ही से इनकी शायद हुई।

महेश बाबू साउथ के सबसे हैंडसम अभिनेता कहे जाते है इनका पहला प्यार बॉलीवुड अभिनेत्री नम्रता शिरोडकर थी और इन्हे से महेश की शादी हुई है।

अल्लू अर्जुन साउथ के एक्शन हीरो माने जाते है इनकी हर फिल्म सुपरहिट होती है अर्जुन का पहला प्यार स्नेहा रेड्डी थी और इन्होने इनके साथ ही अपना घर बसाया है।

साउथ के एक्शन हीरो यश की पत्नी राधिका पंडित ही उनका पहला प्यार है दोनों ने एक साथ कई फिल्मो में काम किया है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
साउथ के ये सुपरस्टार जिन्हे सिर्फ एक बार हुआ प्यार और उसी के साथ बसा लिया अपना घर !!
Reviewed by N
on
August 28, 2019
Rating:
No comments: