जियो ग्राहकों के लिए चेतावनी ,ये मेसेज लूट सकता है आपके अकाउंट के पैसे को

रिलायंस जियो देश की नम्बर वन कम्पनी है इस कम्पनी ने आते ही सभी टेलीकॉम कम्पनियो को रेस में पछाड़ दिया। 


अब हाल ही में जियो को लेके एक मामला सामने आया है जिसमे जालसाज जियो का सहारा  लेके लोगो को बेवकूफ बना रहे है जियो के नाम पर लोगो को फर्जी मेसेज भेज फॉरवर्ड किये जा रहे है जिसमे ये कहा जा रहा है की उन्हें 399 रूपये वाला रिचार्ज बिलकुल मुफ्त दिया जा रहा है अगर आपके पास ऐसा मेसेज आया है तो सावधान हो जाये क्योंकि ये फ्रॉड करने का नया तरीका है। 



 आजकल कॉल, मैसेज, वेबसाइट पर फर्जी लिंक के जरिए जालसाज मुफ्त में जियो रिचार्ज का झांसा देकर यूज़र्स की पर्सनल जानकारी चुराने की कोशिश कर रहे हैं एक खबर के मुताबिक यूट्यूब पर भी कई ऐसी विडियोज़ शामिल हैं जो तीन महीने के लिए 399 रुपये वाले प्लान को फ्री में कराने का दावा करते हैं। 


इस तरह के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं, जिसमें पता चला है कि मेसेज और वेबसाइट्स पर ऐसे लिंक्स फेक होते हैं, जिसमें आपके नाम और मोबाइल नंबर समेत कई पर्सनल जानकारियां मांगी जाती हैं ऐसे में यूजर की साड़ी जानकारिया भर देने के बाद फ्री रिचार्ज अमाउंट पाने के लिया आपसे इस लिंक को आगे फॉरवर्ड करने को कहा जाता है। 


 लेकिन हम आपको बताते है की ऐसे किसी भी मेसेज को अपने दोस्तों, ग्रुप में शेयर ना करें  इससे आपको ही नुकसान हो सकता है ये वेबसाइट्स आपके कॉन्टेंट इन्फर्मेशन को उन टेलिमार्केटिंग कंपनियों को बेच सकती हैं जो आपको लगातार क्रेडिट कार्ड और लोन जैसे ऑफर्स देने के लिए कॉल करते हैं साथ ही ये फर्जी वेबसाइट्स आपकी पर्सनल जानकारियों को चुरा सकती हैं, जिसका इस्तेमाल ऑनलाइन बैंकिंग या क्रेडिट/डेबिट कार्ड फ्रॉड करके आपका अकाउंट पैसे चुराए जा सकते है आपको बता दे की 399 रूपये वाला किसी भी तरह का कोई प्लान जियो मुफ्त नहीं दे रही है और न ही उनके ऑफिसियल वेबसाइट पर इस तरह की कोई जानकारी है। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद




जियो ग्राहकों के लिए चेतावनी ,ये मेसेज लूट सकता है आपके अकाउंट के पैसे को जियो ग्राहकों के लिए चेतावनी ,ये मेसेज लूट सकता है आपके अकाउंट के पैसे को Reviewed by N on August 28, 2019 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.