पीएम मोदी ने दिया ट्रम्प के सामने रिपोर्टर को हिंदी में जवाब ,तो ट्रम्प ने मोदी की इंग्लिश को लेके कह डाली ये बात
नरेंद्र मोदी फ़्रांस में G7 समिट के अमेरिकी राष्ट्रपति से मिले दोनों नेताओ ने कश्मीर मुद्दे सहित कई मामलो में पर बातचीत की।
इस मुलाकात का एक वीडियो इस समय काफी वायरल हो रहा है जिसमे ट्रम्प पीएम मोदी के साथ मजाक कर रहे है दरअसल पीएम मोदी ने एक रिपोर्टर का जवाब हिंदी में दिया जिसके बाद ट्रम्प ने कहा की मोदी वास्तव में बहुत अच्छी अंग्रेजी बोलते है वह सिर्फ बात नहीं करना चाहते है मोदी ने संवाददाताओं से कहा कि हमें आपस में बात करने दें और जब जरूरत पड़ेगी तो आप तक जानकारी फोन पहुंच जाएगी।
इसी के बाद ट्रम्प ने ये बात कही जिसके बाद मोदी और वो एक दूसरे का हाथ पकड़कर जोर से हंस पड़े वही कश्मीर मामले पर मोदी ने कहा भारत और पाकिस्तान के बीच सभी मुद्दे द्विपक्षीय हैं, यही कारण है कि हम उनके बारे में किसी अन्य देश को कष्ट नहीं देते हैं हम 1947 से पहले एक ही थे और हम हमारी समस्याओं पर चर्चा भी कर सकते हैं और समाधान भी कर सकते हैं।
यही कारन है की हम उनके बारे में किसी और देश को परेशान नहीं करना चाहते है ट्रम्प ने कहा की हम व्यापर की बात कर रहे है हम सैन्य और कोई अलग अलग चीजों के बारे में समाधान कर सकते है भारत और पाकिस्तान को दोनों देशों के लोगों की भलाई के लिए मिलकर काम करना चाहिए।
ट्रंप ने कहा, 'हम व्यापार के बारे में बात कर रहे हैं, हम सैन्य और कई अलग-अलग चीजों के बारे में बात कर रहे हैं हमने कुछ बेहतरीन चर्चाएं कीं, हम कल रात के खाने के लिए एक साथ थे और मैंने भारत के बारे में बहुत कुछ सीखा।
#WATCH France: US President Donald Trump jokes with Prime Minister Narendra Modi during the bilateral meeting on the sidelines of #G7Summit. Trump says, "He (PM Modi) actually speaks very good English, he just doesn't want to talk" pic.twitter.com/ee66jWb1GQ— ANI (@ANI) August 26, 2019
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
पीएम मोदी ने दिया ट्रम्प के सामने रिपोर्टर को हिंदी में जवाब ,तो ट्रम्प ने मोदी की इंग्लिश को लेके कह डाली ये बात
Reviewed by N
on
August 27, 2019
Rating:
Reviewed by N
on
August 27, 2019
Rating:




No comments: