जिस बेटी ने छोड़ दिया था रानू मंडल को दर-दर की ठोकरें खाने के लिए ,अब सेलिब्रिटी बनते ही आयी याद

कहते है इंसान की समय बदलते ही ठुकराए हुए लोगो को भी उनके घर वालो की याद आने लगती है। 


ऐसा ही कुछ हुआ है सिंगिंग सेंसेशन बनी रानू मरिया मंडल के साथ क्योंकि अब उनकी बेटी को 10 साल बाद अपनी माँ की याद आ गयी है जैसे ही रानू को शोहरत मिली की उनकी बेटी के मन में माँ के लिए प्यार जाग उठा। 



सोशल मीडिया पर इन दोनों माँ बेटी की तश्वीरे छायी  हुयी है रेलवे स्टेशन पर लता मंगेसकर का गाना गाके पेट भरने  वाली रानू मंडल रातो रात स्टार बन गयी है। 


 उनकी कहानी लोगो के लिए किसी प्रेरणा की तरह काम कर रही है आज हर जगह लोग उनके बारे में पढ़ने पर उनके जीवन के बारे में जाने के लिए उत्शुक रहते है कभी उनकी लड़की उन्हें बेसहारा छोड़कर चली गयी थी जो अब सेलिब्रिटी बनते ही वापस उनकी जिंदगी में आ गयी रानू और उनकी बेटी बीते 10  साल ऐ अलग रह रहे है। 


 सोशल मीडया में बताया जा रहा है की रानू को उनकी बेटी ने उनके लुक्स की वजह से छोड़ दिया था लेकिन जैसे ही रानू की बॉलीवुड में एंट्री हुयी रानू की बेटी उनके पास डोडी चली आयी बेटी के आने से रानू काफी खुश है रानू ने कहा ये मेरी दूसरी जिंदगी है और अब में इसे बेहतर बनाने की कोशिश करूंगी। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद




जिस बेटी ने छोड़ दिया था रानू मंडल को दर-दर की ठोकरें खाने के लिए ,अब सेलिब्रिटी बनते ही आयी याद जिस बेटी ने छोड़ दिया था रानू मंडल को दर-दर की ठोकरें खाने के लिए ,अब सेलिब्रिटी बनते ही आयी याद Reviewed by N on August 27, 2019 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.