बॉलीवुड जगत में सितारे एक-दूसरे के दोस्त भी बहुत जल्दी बन जाते है तो दुश्मनी भी बड़े अच्छे तरीके से निभाते है।

आज हम उन सित्रो के बारे में बता रहे है जिनकी दुश्मनी सालो पुरानी है लेकिन आज भी उनके बीच बातचीत बंद है।

करीना कपूर और बिपासा बासु के बीच दुश्मनी फिल्म अजनबी' के दौरान हुई थी जो 2001 में रिलीज़ हुई थी और आज भी ये एक-दूसरे से बात करना पसंद नहीं करती है।

सलमान खान और सुभाष घई की दुश्मनी 30 साल पुरानी है सलमान ने जब बॉलीवुड में डेब्यू किया तब से इनके बीच दुश्मनी बरक़रार है।

सनी देओल और आमिर खान भी एक-दूसरे के दुशमन बने हुए है दोनों की फिल्मे 'लगान और 'गदर' एक दिन रिलीज़ हुई थी और आमिर खान की फिल्म 'लगान' लोगो को ज्यादा पसंद आयी तब से सनी आमिर खान से नाराज है।

बॉबी देओल और करीना कपूर भी फिल्म 'अजनबी' से ही दुशमन बने हुए है आपसी झगडे में बॉबी देओल की पत्नी ने करीना को थप्पड़ मार दिया था तब से करीना उनकी जान की दुशमन बनी हुई है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
आज भी एक-दूसरे के दुश्मन बने हुए है ये बॉलीवुड सितारे,नंबर 2 की दुश्मनी तो है 30 साल पुरानी !!
Reviewed by N
on
September 10, 2019
Rating:
Reviewed by N
on
September 10, 2019
Rating:
No comments: