वीडियो :जिस जगह भारत के पीएम बेचते थे चाय ,उस जगह सरकार करने जा रही है ये बड़ा काम

भारत के पीएम नरेंद्र मोदी को यहाँ तक पहुंचने के लिए काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था। 


नरेंद्र मोदी काफी गरीब परिवार से है और इस बात का जिक्र नरेंद्र मोदी ने खुद कई बार किया है नरेंद्र मोदी ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था की वो अपने पिता के साथ चाय बेचा करते थे  अब केंद्रीय पर्यटन और सांस्कृति मंत्रालय ने फैसला किया है कि जिस जगह पर पीएम नरेंद्र मोदी चाय बेचा करते थे, उस जगह को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाएगा। 


खबरों के अनुसार हाल ही में केन्दिर्य पर्यटन मंत्री प्रह्लाद पटेल पीएम नरेंद्र मोदी के गृहनगर गए थे इस दौरान पटेल ने कई जगहों का निरीक्षण किया और उन जगहों की पहचान की जिन्हे पर्यटन के लिहाज से विकसित  किया जा सके। 


जानकारी के अनुसार, केंद्रीय मंत्री शहर के रेलवे स्टेशन भी गए और वहां पर उन्होंने उस चाय की दुकान को देखा, जहां पर पीएम मोदी बचपन में चाय बेचा करता थे इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने देखा की टीन से बनी दुकान का काफी हिस्सा गल गया है। 


 उन्होंने  अधिकारियों को निर्देश दिया कि दुकान को शीशे से ढक दिया जाए और इसके मौजूदा स्वरूप के साथ किसी की प्रकार की छेड़छाड़ न की जाए। 


 रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार उस जगह कप पर्यटन स्थल बनाना चाहती है रकार के मानना है कि अगर इस जगह को विकसित किया जाता है, तो पर्यटन के लिहाज से काफी लाभदायक है  इसके साथ ही सरकार को आर्थिक फायदा भी मिलेगा। बता दें कि बीते कुछ वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता में वैश्विक स्तर पर काफी इजाफा हुआ है। 



इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद




वीडियो :जिस जगह भारत के पीएम बेचते थे चाय ,उस जगह सरकार करने जा रही है ये बड़ा काम वीडियो :जिस जगह भारत के पीएम बेचते थे चाय ,उस जगह सरकार करने जा रही है ये बड़ा काम Reviewed by N on September 03, 2019 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.