यूट्यूब पर वीडियो देखने में हो रही है दिक्क्त तो इस ट्रिक से करे यूट्यूब को एकदम फ़ास्ट

स्मार्ट फोन यूजर के लिए यूट्यूब सबसे ज्यादा काम में लिया एप है जब भी यूजर खाली  समय में होते है तब यूट्यूब का इस्तेमाल सबसे ज्यादा  किया जाता  है। 


 यूट्यूब में कई तरह के वीडियो मिलते है जिनसे पढ़ाई से लेके जिंदगी की हर रोजमर्रा जिंदगी की कई बातो का पता चलता है कई बार यूजर्स को वीडियो देखने में स्लो स्ट्रीमिंग के कारन दिक्क्त का सामना करना पड़ता है इंटरनेट क्नेक्शन के कारण वीडियो लोड होने में ज्यादा वक्त लगता हैइस दिक्क्त को दो तरह से हल किया जा सकता है। 


सामन्य यूजर्स के लिए कई तरिके है जिनकी मदद से वह इन दिक्क्तों को दूर क्र सकते है इसके लिए यूजर्स केश ,क्लियर ,वीडियो क़्वालिटी में बदलाव या फिर यूट्यूब प्रीमियम के जरिये आसानी से वीडियो देख देख सकते है केशे डेटा क्लियर करने सबसे पहले अपने फोन , डेस्कटॉप या टैबलेट में क्रोम ब्राउजर ओपन करें यहाँ तीन लाइन वाली ऑप्शन मेन्यू नजर आएगी। 


इस पर क्लिक करे यहाँ फोन में आपकी हिस्ट्री के विकल्प पर जाना होगा और वहाँ आपको क्लियर ब्राउंजिंग डेटा का विकल्प मिलेगा डेस्कटॉप पर आपको मोर टूल पर क्लिक करना होगा और वहाँ क्लियर ब्राउजिंग डेटा मिलेगा एंड्रॉयड ,मैक और पीसी यूजर्स डेटा को डिलीट करने के लिए टाइम भी सेलेक्ट क्र सकते है हालाँकि ये सुविधा आईफोन पर उपलब्ध नहीं है। 


इसके बाद आप क्लियर डेटा पर क्लिक कर सकते है यूट्यूब वीडियो की क्वॉलिटी में आप गियर आइकन पर क्लिक करके बदलाव कर सकते हैं  ये विकल्प आपको वीडियो स्क्रीन पर दाईं ओर मिलेगा स्लो इंटरनेट की स्थिति में आप लो रेजुलेशन मोड पर स्विच कर सकते हैं ये फीचर डेस्कटॉप पर भी उपलब्ध है। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद




यूट्यूब पर वीडियो देखने में हो रही है दिक्क्त तो इस ट्रिक से करे यूट्यूब को एकदम फ़ास्ट यूट्यूब पर वीडियो देखने में हो रही है दिक्क्त तो इस ट्रिक से करे यूट्यूब को एकदम फ़ास्ट Reviewed by N on September 15, 2019 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.