हर इंसान क्यों पकड़ता है बच्चे को बाएं हाथ ,हुआ इस बात का शोध में तगड़ा खुलासा

अपने कभी गौर किया है की जब भी कोई बच्चे को पकड़ते  है तो बाए हाथ को काम में लेता है हर काम दाए हाथ से होता है लेकिन बच्चे को आखिर बाए हाथ से ही  क्यों पकड़ा जाता है। 


इस पर किया गया अध्ययन ये बात शोधकर्ताओं की जिज्ञासा की भी वजह बनी और हाल ही में इस पर एक अध्ध्य्यन किया गया है इस स्टडी की मदद से लोगो की इस आदत का कारन सामने आया है दरअसल भावनाये मुख्य रूप से मनुष्य के दिमाग के दाए हाथ के अर्धगोले में होती है जो हमारे शरीर के बायीं और से जुड़ा होता है इस बारे में जानकारी हासिल करने के लिए इंटरनेशनल रिसर्चर्स 1960  से प्रयास  कर  रहे है। 


वो इस बात को जानना चाहते है की आखिर एक ही साइड लोगो को क्यों पसंद आती है रिसर्च में आये इस रिसर्च में पाया गया की तकरीबन ६६ से 72 प्रतिशत लोग बच्चे को बाये हाथ में पकड़ते है दाए हाथ से काम करने लोगो में ये आंकड़ा और  भी ज्यादा 74 प्रतिशत है। 


वही लेफ्ट हेंडिड लोगो में से से 61 प्रतिशत लोग ऐसा करते है पुरुषो और महिलाओ ये आंकड़ा बराबर ही है सभी आदमियों में 64 प्रतिशत आदमी तथा महिलाओं में 73 प्रतिशत महिलाएं बच्चे को बाएं हाथ से पकड़ती है इसमें एक कारन ये भी माना गया है की राइट हेंडिड लोग इस वजहस इ बच्चे को बाए हाथ से पकड़ते है ताकि वो सीधे हाथ से दूसरे काम कर सके। 


वो  दांया हाथ इस्तेमाल करने में काफी कुशल होते है बच्चे को गॉड लेने के बाद भी वो दाए हाथ का इस्तेमाल भली भांति कर लेते है मनुष्य के दिमाग का दांया हिस्सा हमारी भावनाओ को संभालता है जो शरीर के बाये हिस्से से जुड़ा होता है ये बात माओं के लिए काफी सही बैठती है क्योंकि वो प्रेगनेंसी के दौरान ही अपने बच्चे से एक मजबूत रिश्ता बना लेती हैं। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद




हर इंसान क्यों पकड़ता है बच्चे को बाएं हाथ ,हुआ इस बात का शोध में तगड़ा खुलासा हर इंसान क्यों पकड़ता है बच्चे को बाएं हाथ ,हुआ इस बात का शोध में तगड़ा खुलासा Reviewed by N on September 18, 2019 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.