बॉलीवुड की तरह छोटा पर्दा भी आजकल काफी फेमस हो गया है टीवी पर आज एक से बढ़कर एक खूबसूरत एक्ट्रेस है जिनकी खूबसूरती के दीवाने हजारो लोग है।
कई एक्ट्रेस ने अपनी एक्टिंग के दम पर टीवी की दुनिया में एक अलग हूँ पहचान बनाई है आज हम आपको टीवी की दो मुस्लिम एक्ट्रेस के बारे में बताते है जो खूबसूरती मिस वर्ल्ड को भी मात देती नजर आती है।
1 जन्नत जुब्बेर :जन्नत जुब्बेर अभी 16 साल की है लेकिन इस उम्र में भी उनके हजारो -लाखो फेन्स है जन्नत ने इस छोटी सी उम्र में 19 से ज्यादा शो किये है।
2 हिबा नवाब :हिबा फेमस शो ‘‘जीजा जी छत पर है’से काफी फेमस हुयी है इस शो में वो इलायची का किरदार निभा रही है ये मजेदार रोल लोगो को काफी पसंद आ रहा है हिबा फ़िलहाल 21 साल की है और उन्होंने अपने टीवी कॅरियर की शुरुआत 2008 में की थी।
3 हिना खान :हिना खान टीवी की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक है वो जल्द ही बॉलीवुड में भी डेब्यू करने वाली है हिना की खूबसूरती के लाखो फेन्स दीवाने है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
इन मुस्लिम एक्ट्रेस के दीवाने है हजारो लोग ;खूबसूरती देख उड़ जायेंगे होश
Reviewed by N
on
September 17, 2019
Rating:
No comments: