O.M.G.एक ज़माने की फेमस अभिनेत्री जो अब विदेश में करती है ये काम,मात्र 10 फिल्मो में काम करने के बाद हो गयी थी गुमनाम !!
कई बॉलीवुड की गुमनाम अभिनेत्रियां है जिनका अब कोई पता नहीं है लेकिन एक जमाने में वो काफी फेमस थी।
लेकिन ये अभिनेत्रियां अब गुमनामी की ज़िंदगी जी रही है कई अभिनेत्रियां तो लोगो को आज याद भी नहीं है।
उनमे से एक एक्ट्रेस ऐसी भी है जो बॉलीवुड में हिट होने के बाद भी बहुत कम फिल्मो में नजर आयी हम बात आकर रहे है एक्ट्रेस चांदनी की जो की सलमना के साथ फिल्म ‘सनम बेवफा’ में नजर आयी थी ये फिल्म काफी हिट थी।
आपको बता दे की चांदनी ने अपने बॉलीवुड के 5 साल के करियर में 10 फिल्मो में काम किया और फिल्मो को अलविदा बोल दिया और अपना करियर दूसरी और चुन लिया और अमेरिका में जाकर बस गयी उनकी आख्रिरी फिल्म 1996 में ‘हाहाकार' थी
चांदनी का असली नाम नवोदिता शर्मा है और ये इन दिनों अमेरिका में डांस टीचर है वो एक डांस इंस्टीट्यूट चलती है।
इनका डांस इतना ख़ास है की ये इंटरनेशनल लेवल पर परफॉर्मेंस दे चुकी है अपने वेस्टर्न और क्लासिकल डांस से लोगो को डांस स्टेप अमेरिका में सीखा रही है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
O.M.G.एक ज़माने की फेमस अभिनेत्री जो अब विदेश में करती है ये काम,मात्र 10 फिल्मो में काम करने के बाद हो गयी थी गुमनाम !!
Reviewed by N
on
September 16, 2019
Rating:
No comments: