बॉलीवुड की सदाबाहर रेखा आज भी उतनी ही खूबसूरत है जितनी वो अपनी जवानी के दिनों में हुआ करती थी।

इनकी ज़िंदगी हमेशा विवादों से घिरी रही है और इनसे जुडी हर बात आज भी राज ही बनी हुई है।

लेकिन इतनी बड़ी अभिनेत्री होने के बाद भी एक अभिनेता की माँ ने इनकी चप्पलो से खूब पिटाई की थी लेकिन क्यों ये बात जाने के लिए सब बेक़रार है।

बता ने बॉलीवुड एक्टर विनोद मेहरा ने गुपचुप शादी कर ली थी और जब वो रेखा को दुल्हन बनाकर अपने घर ले गए तो उनकी माँ गुस्से से लाल हो गयी।

और रेखा का स्वागत करने के बजाय चप्पलो से उनकी पिटाई शुरू कर दी और कह दिया की या तो इस घर में वो रहेगी या फिर रेखा।

और विनोद मेहरा ने अपनी माँ की बात मानकर रेखा से अपना रिश्ता तोड़ दिया और रेखा आज तक अकेली है।

इनके पति ने शादी के 7 महीने बाद ही आत्महत्या कर ली थी जिसकी वजह आज तक पता नहीं चल पायी है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
O.M.G. इस अभिनेता की माँ ने चप्पलों से पीटा था बॉलीवुड की सदाबहार रेखा को,जानिये क्यों ??
Reviewed by N
on
September 11, 2019
Rating:
No comments: