कलर्स चैनल का सबसे पॉपुलर और विवादित शो बिगबॉस 13 शुरू से ही विवादों में बना हुआ है इसका Bed Friend Forever कांसेप्ट विवादों में रहा है।
इस कॉन्सेप्ट को लेकर शो पर अश्लीलता परोसने का आरोप लगा है हाल ही में ट्विटर पर #Boycott_BigBoss ट्रेंड करने लगा अब करनी सेना भी इस शो के खिलाफ हो गयी है करनी सेना ने आरोप लगाते हुए इस शो को बेन करने की मांग की है केंद्रीय सुचना प्रशारण मंत्री प्रकाश जावेड़कर को पत्र लिखकर करनी सेना ने आरोप लगाया है बिगबॉस 13 में कश्मीर के लड़के के साथ हिन्दू लड़कियों को बेड पार्टनर बनाया गया है।
लड़कियों को मॉर्डन बनाने के नाम पर गलत मानसिकता फैलाई जा रही है पत्र में आगे लिखा गया है शो में अविवाहित लड़कियों को माँ बनने का बढ़ावा दिया जा रहा है और ये पूरी तरह से हिन्दू संस्कृति को बर्बाद कर रहा है इसलिए हिन्दू अधिनियम के तहत शो को प्रतिबंधित कर देना चाहिए।
यूपी के मुज्जफरनगर जिले में हिन्दू संगठनों के लोगो ने टीवी धारावाहिक बिगबॉस के जरिये अश्लीलता का प्रचार करने का आरोप लगाते हुए फिल्म अभिनेता सलमान खान के खिलाफ जुलूस निकालते हुए शिव चौक पर प्रदर्शन कर पुतला फूंका।
प्र्दशनकारियों ने बिगबॉस शो को बंद करने की मांग केंद्र सरकार से की है वही इस शो को लेकर संत समाज भी नाराज है अखाडा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि और महामंत्री महंत हरिगिरी ने फिल्म अभिनेता सलमान खान के शो बिग बॉस का प्रसारण बंद करने की बात उठाई है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
बिगबॉस 13 पर मंडराया गहरा संकट ,देश के इन प्रतिष्ठित लोगो ने की बंद करने की मांग
Reviewed by N
on
October 10, 2019
Rating:
Reviewed by N
on
October 10, 2019
Rating:





No comments: