साऊथ इडंस्ट्री आज बॉलीवुड इंडस्ट्री से भी ज्यादा फेमस है साऊथ के हीरो को बॉलीवुड हीरो से भी ज्यादा पसंद किया जाता है।
साऊथ की फिल्मे आज भारत में ही नहीं बल्कि विदेशो में भी काफी पसंद की जाती है आज हम आपको साऊथ के सुपर स्ट्रा चिरंजीवी के बेटे रामचंरण तेजा के बारे में बताते है जो साऊथ के बहुत बड़े स्टार है रामचरण तेजा का जन्म 27 मार्च 1985 को हुआ था।
उन्होंने 2007 में साऊथ इंडस्ट्री में डेब्यू किया था रामचरण की पहली हिट फिल्म मगधीरा थी रामचरण ने हिंदी फिल्म जंजीर से बॉलीवुड में भी डेब्यू किया था रामचरण ने उपासना कामिनिनी से शादी की है उपासना अपोलो हॉस्पिटल के चयरमें श्री प्रताप सी रेड्डी की पोती है उपासना एक बड़ी बिजनेस वुमेन है।
इसके साथ वो घर भी संभालती है रामचरण की पत्नी उपासना खूबसूरती में बड़ी बड़ी एक्ट्रेस को भी मात देती है उपासना देश के सबसे मशहूर हॉस्पिटल अपोलो हॉस्पिटल की वाइस चेयरमेन है उपासना ने लंदन से पढ़ाई की है और उन्होंने फिल्मो के बजाय बिजनेस को अपना कॅरियर चुना फिल्मों के अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट्स और पर्सनल इन्वेस्टमेंट से पैसा कमाने वाले राम चरण का हैदराबाद में जुबली हिल्स की प्राइम लोकेशन में आलीशान विला है।
इस विला की कीमत करीब 38 करोड़ रुपये है खबरों की माने तो रामचरण का ये घर साऊथ के सभी सेलिब्रिटी से सबसे महंगा बताया जाता है रामचरण का खुद का प्रोडक्शन हॉउस भी है जिसका नाम कोनिडेला प्रॉडक्शन कंपनी है राम चरण के नेट वर्थ 1250 करोड़ रुपये हैइसके आलावा उनकी सालाना इनकम 20 करोड़ से ज्यादा है रामचरण हैदराबाद बेस्ड एयरलाइन ट्रू जेट के मालिक हैं।
इसके अलावा उनकी रामचरण हैदराबाद पोलो राइडिंग क्लब नाम से पोलो टीम भी है वो MAA TV के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में भी शामिल हैं के पास बीएमडब्ल्यू , मर्सडीज, रेंज रोवर से ऑडी जैसी कार हैं।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
साऊथ के सुपर स्टार चिरंजीवी का बेटा है करोड़ो का मालिक ,बहु भी देती है कमाई में बेटे को मात
Reviewed by N
on
October 10, 2019
Rating:
Reviewed by N
on
October 10, 2019
Rating:





No comments: