इन टॉप एक्ट्रेसज ने असली विलेन के लव चक्कर में कर लिया अपना सारा कॅरियर बर्बाद ,एक की लव स्टोरी पर बन चुकी है फिल्म

बॉलीवुड और अंडरवर्ल्ड  का रिस्ता काफी  पुराना  रहा है जब भी कोई फ़िल्मी सितारा अंडरवर्ल्ड डॉन या किसी पार्टी फंक्शन्स में नजर आ जाते था तो पूरी इंडस्ट्री में बवाल आ जाता था। 



 लेकिन कई एक्ट्रेस है जो इन अंडरवर्ल्ड डॉन के चक्कर में अपने कॅरियर को बर्बाद कर चुकी है आज हम आपको बॉलीवुड की उन एक्ट्रेस के बारे में बताते है जिन्होंने विलेन्स से प्यार कर आपने सब कुछ बर्बाद कर लिया।



1 मंदाकिनी :राम तेरी गंगा मेळी से फेमस हुयी मंदाकिनी अपने समय की टॉप एक्ट्रेस थी उसके बाद उन्होंने कई फिल्मो में काम किया  मंदाकिनी का हर कोई फैन हो गया था उनके फैन में से दाऊद इब्राहिम भी था वो भी मंदाकिनी को दिल दे बैठा इसके बाद दोनों को कई बार साथ देखा बाद में खबरे आयी की मंदाकिनी की वजह से दाऊद की मैरिड लाइफ खराब हो रही है इसके बाद दोनों को रिस्ता खत्म हो गया लेकिन मंदाकिनी का कॅरियर भी खराब हो गया।



मोनिका बेदी :मोनिका बेदी बॉलीवुड की खबसूरत एक्ट्रेस में से एक थी उनका डॉन अबू सेलम के साथ रिश्ता काफी सुर्खियों में रहा था खबरों की माने तो एक्ट्रेस मोनिका बेदी फिल्म के लिए डायरेक्टर्स को अबू सलेम के नाम की धमकी दिया करती थीं मुंबई ब्लास्ट मामले में अबू और मोनिका दोनों की अरेस्ट किया गया था इसी तरह दोनों की प्रेम कहानी का अंत हो गया।



3 ममता कुलकर्णी :ममता कुलकर्णी ने बॉलीवुड को कई हिट फिल्मे दी है लेकिन ममता का नाम गैंगस्टर विक्रम के साथ जुड़ने के बाद अब वे गुमनामी की जिंदगी जी रही है कुछ समय पहले ड्रग्स रैकेट में भी ममता का नाम सामने आया था इस बात की काफी जाँच भी की गयी थी जिसमे पता चला की उनके पति विकी गोस्वामी इंटरनेशनल ड्रग्स रैकेट के मुख्य सरगना है जिसमे ममता के भी शामिल होने की बात की गई, और आपकी जानकारी के लिए बता दे, कि विकी से पहले ममता का नाम दाऊद इब्राहिम के छोटे भाई छोटा राजन से भी जुड़ चुका है।


4 सोना :हाजी मस्तानी और एक्ट्रेस सोना की प्रेम कहानी काफी हिट चुकी है इनकी लव स्टोरी पर ‘वन ओपन अपॉन ए टाइम इन मुंबई’ फिल्म भी बन चुकी है दाऊद इब्राहिम से पहले हाजी मस्तान मुंबई का डॉन हुआ करता था कहा जाता है, कि मस्तान अपना दिल बी-ग्रेड फिल्मों की अभिनेत्री सोना को दे बैठे थे बाद में दोनों ने शादी भी की थी जसके बाद हाजी ने पत्नी सोना के लिए कई फिल्मे प्रोड्यूस भी की थी।

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद




इन टॉप एक्ट्रेसज ने असली विलेन के लव चक्कर में कर लिया अपना सारा कॅरियर बर्बाद ,एक की लव स्टोरी पर बन चुकी है फिल्म इन टॉप एक्ट्रेसज ने असली विलेन के लव चक्कर में कर लिया अपना सारा कॅरियर बर्बाद ,एक की लव स्टोरी पर बन चुकी है फिल्म Reviewed by N on October 22, 2019 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.