अगर चाहिए माता लक्ष्मी की असीम कृपा तो दीवाली के दिन न करे या गलतियाँ

27 अक्टूबर को पुरे देश में दीवाली मनाई जाएगी इस माता लक्ष्मी और भगवान गणेश जी की पूजा की जाती है। 


 माता को खुश करने के लिए लोग तरह -तरह के जतन करते है आज हम आपको बताते है की दीवाली के दिन किन कामो के करने से माता लक्ष्मी नाराज हो जाती है। 


1 दीवाली के दिन माँ लक्ष्मी की पूजा अकेली ना करे उनके साथ भगवान गणेश भी होने चाहिए इनकी मुर्तिया निश्चित क्रम में रखे बाएं से दाएं भगवान गणेश, लक्ष्मी जी, भगवान विष्णु, मां सरस्वती और मां काली की मूर्तियां रखें इसके बाद लक्ष्मण जी ,श्री राम और माता सीता की मूर्ति रखे भगवान विष्णु के माता अधूरी मानी जाती है। 


2 दीवाली पर अगर आप किसी को भी तोहफा दे रहे है तो चमड़े का तोहफा ना दे। 


3 माता लक्ष्मी की पूजा के समय ताली न बजाए आरती ज्यादा तेज  आवाज में ना गाये कहा जाता है की माता को ज्यादा शोर पसंद नहीं है। 



दीवाली की पूजा के बाद कमरे को बिखरा हुआ ना छोड़े पूरी रात एक दिया जलाके जरूर रखे और समय -समय पर दिए में घी डालते रहे दीवाली पर मोमबत्ती के बजाय दिए का ज्यादा इस्तेमाल कर करे। 


लक्ष्मी की पूजा के समय पटाखे न जलाये पूजा के तुरंत बाद भी पटाखे नहीं जलाने चाहिए थोड़ी देर  रुककर  पटाखे जला सकते है। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद




अगर चाहिए माता लक्ष्मी की असीम कृपा तो दीवाली के दिन न करे या गलतियाँ अगर चाहिए माता लक्ष्मी की असीम कृपा तो दीवाली के दिन न करे या गलतियाँ Reviewed by N on October 11, 2019 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.