बांग्लादेशी खिलाडी भारत दौरे पर आने से पहले कर रहे है अपने क्रिकेट बोर्ड को ब्लेकमेल ,वजह जानके हो जाओगे हैरान

बांग्लादेश टीम इस समय हड़ताल पर है और उन पर  देश में क्रिकेट को अस्थिर करने की साजिश लग रही है। 



हाल ही में ये बयान बांग्लादश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन ने दिया शाकिब अल हसन , महमदुल्‍लाह और मुशफिकुर रहीम ने सोमवार को घोषणा की थी की जब तक वेतन सहित उनकी  मांगों  को मान नहीं लिया जाता है तब तक वो क्रिकेट नहीं खेलेंगे इसी के साथ नवम्बर से शुरू होने वाले उनका भारत दौरान भी मुश्किल में पड़ता दिखाई दे रहा है।

 

इसके तुरतं बाद ही इस मामले पर स्की चर्चा के लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने आपातकालीन मीटिंग बुलाई जिसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में हसन ने कहा की  वह  इसकी जाँच केंगे की इस साजिश के पीछे किसका हाथ है वही डायरेक्टर जलाल यूनुस ने कहा की खिलाड़ियों को मिडिया के माध्यम से बातचीत करने की बजाय अपनी मांगों को बोर्ड के सामने रखना चाहिए यूनुस ने कहा की उन्हें बिलकुल भी अंदाजा नहीं था की क्रिकेटर्स नाराज ,निराश और दुखी थे।



 उन्होंने कहा की अल्टीमेटम जारी करने से पहले उन्हें बोर्ड के सामने मांग रखनी चाहिए थी हलनि की सभी क्रिकेट गतिविधियों का बहिष्कार करने मिडिया के पास गए यह ब्लेकमेलिंग है वहीं पूर्व बांग्लादेशी कप्तान और बोर्ड क्रिकेट ऑपरेशन हेड अकरम खान ने खिलाड़ियों के लिए सहानुभूति जताई है बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने बोर्ड के सामने 11 मांगे रखी है।



 इनमे बांग्लादेश प्रीमियर लीग  के फ्रेंचाइजी मॉडल को रद्द करने के फैसले को वापस लेने की मांग भी शामिल है प्रेस कांफ्रेंस में शाकिब अल हसन और महमदुल्‍लाह शामिल थे बता दें कि बोर्ड के हालिया कुछ फैसलों के बाद से खिलाड़ियों में नाराजगी है बांग्‍लादेश को भारत में 3 टी20 और 2 टेस्‍ट मैच खेलने हैं. टी20 सीरीज 3 नवंबर और टेस्‍ट 14 नवंबर से शुरू होनी है।



इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद




बांग्लादेशी खिलाडी भारत दौरे पर आने से पहले कर रहे है अपने क्रिकेट बोर्ड को ब्लेकमेल ,वजह जानके हो जाओगे हैरान बांग्लादेशी खिलाडी भारत दौरे पर आने से पहले कर रहे है अपने क्रिकेट बोर्ड को ब्लेकमेल ,वजह जानके हो जाओगे हैरान Reviewed by N on October 23, 2019 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.