वीडियो :पार्क में घूमने आये लोगो को देख बब्बर शेर हो गया आग बबूला ,शिकार करने के लिए लगा दी लम्बी छलांग

कर्नाटक के अटल बिहारी वाजपेयी जुलाजिकल पार्क में कुछ ऐसा हुआ की जिसे देख हर किसी के पेरो तले जमीन निकल गयी। 


एक शेर ने सफारी राइड कर रहे पर्यटकों पर हमला करने की कोशिश की ये वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है वीडियो इ आप देख सकते है शेर पर्यटकों  से भरी गाडी के पीछे भाग रहा है। 


 कार के अंदर बैठे एक पर्यटक ने इस घटना को अपने केमेरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। 


 सफारी पर जा रही कर शेर के समाने रुक जाती है शेर कार के अंदर के पर्यटकों को देखता है और उनकी तरफ दौड़ लगा  देता है। 


इसके बाद ड्राइवर शेर से पीछा छुड़ाने के लिए गाड़ी को दौड़ा डेटा है ड्राइवर ने थोड़ी आगे गाड़ी को रोकी, लेकिन शेर उनके पीछे तब भी दौड़ रहा था, फिर ड्राइवर गाड़ी को काफी दूर ले गया और उनकी चतुराई से पर्यटकों की जान बच गई। 


इस पार्क में पर्यटकों को जंगल में घुमाने के लिए ले जाया गया था कर्नाटक के इस जुलाजिकल पार्क में ऐसा पहली बार हुआ है अभी तक पता नहीं चला की शेर पर्यटकों को देख इतना आक्रामक क्यों हो गया। 




इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद




वीडियो :पार्क में घूमने आये लोगो को देख बब्बर शेर हो गया आग बबूला ,शिकार करने के लिए लगा दी लम्बी छलांग वीडियो :पार्क में घूमने आये लोगो को देख बब्बर शेर हो गया आग बबूला ,शिकार करने के लिए लगा दी लम्बी छलांग Reviewed by N on October 15, 2019 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.