इन बॉलीवुड एक्ट्रेस की हिंदी फिल्मो में नहीं गली दाल तो विदेश में बसा लिया अपना घर

बॉलीवुड में कई एक्ट्रेस है जो काफी टॉप पर पहुंची लेकिन कुछ एक्ट्रेस ऐसी भी है जिन्हे बॉलीवुड में कामयाबी नहीं मिल पायी। 


 कई एक्ट्रेस जो एक समय में काफी पॉपुलर हुआ करती थी वो सिने जगत से एकदम गायब हो गयी और विदेश में बस गयी आज हम आपको उन्ही एक्ट्रेस के बारे में बताते है जो बॉलीवुड में फ्लॉप हो विदेशो में जाकर बस गयी। 


1 रम्भा :रम्भा ने बॉलीवुड की कई फिल्मो में काम किया है रम्भा का असली नाम विजय लक्ष्मी है रम्भा को जब बॉलीवुड में कामयाबी नहीं मिली तो वो 18 अप्रैल बिजनसमेन इंद्राण पद्मनाथन से शादी कर कनाडा में जाकर बस गयी। 


2 मल्लिका शेरावत :मल्लिका शेरावत ने जब बॉलीवुड में एंट्री की थी तब अपनी बोल्ड अदाओ से सबको अपना दीवाना बना दिया इमरान के साथ मल्लिका की जोड़ी ने खूब धमाल मचाया था लेकिन वो ज्यादा कामयाब नहीं हो सकी। अब मल्लिका अपने विदेशी बॉयफ्रेंड के साथ फ़्रांस में रहती है मल्लिका पेरिस के काफी रिहायसी इलाके में फ्रांसीसी लिव इन पार्टनर सिरिल ऑक्सफैंस के साथ रहती हैं। 


3 चांदनी :1991 में आयी फिल्म ' सनम बेवफा  'तो सबको याद ही है चांदनी ने इस फिल्म से सलमान के साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू किया था लेकिन उन्हें बॉलीवुड में कोई खास पहचान नहीं मिल पायी फ़िलहाल वो अपनी दो बेटियों के साथ यूएस की सिटी ऑरलॉडो में रहती है वहाँ पर उनका खुद का डांस क्लास है। 


4 तनु श्री दत्ता :बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस में से एक तनु श्री दत्ता ने फिल्म 'आशिक बनाया आपने'से फिल्मो में एंट्री की थी इस फिल्म से उन्होंने सबको अपना दीवाना बना लिया लेकिन पिछले 8  सालो से वो फिल्म इंडस्ट्री से गायब है फ़िलहाल तनु श्री अमेरिका में रहती है। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद




इन बॉलीवुड एक्ट्रेस की हिंदी फिल्मो में नहीं गली दाल तो विदेश में बसा लिया अपना घर इन बॉलीवुड एक्ट्रेस की हिंदी फिल्मो में नहीं गली दाल तो विदेश में बसा लिया अपना घर Reviewed by N on October 10, 2019 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.