क्या आपके घर वाले आपके लिए अच्छे ढके की तलाश में है आपकी अभी शादी होने वाली है या नई-नई शादी हुयी है क्या आपको सास के साथ रहने में डर लग रहा है।
इसके लिए आज हम आपके लिए कुछ टिप्स लाये है जिनको अपनाके आप अपनी सास की फेवरेट बन सकती है।
1 अगर आप कही जा रही है और अपने अगर ये कह दिया की आप अपने बच्चो को उनके भरोसे नहीं छोड़ेगी तो ये बात आप सास और बहु के बाइक घमासान कवि सकती है जो सास बहुत ज्यादा टिपिकल होती है ये सुनना उनके लिए किसी सदमे से कम नहीं होगा अगर किसी ने सिंगल पैरेंट्स बनकर अपने बच्चों को ट्यूशन पढ़ाकर या कपड़े सीलकर अपने बच्चें को बड़ा किया हो वो सास कतई बर्दास्त नहीं करेगी की उसे उसके पोते -पोतियो से दूर रखा जा रहा है।
2 अक्सर बहुए अपने सास को कहती सुनाई देती है की वो अपने पति को अच्छी तरह से जानती है वो भी अपने सास के सामने यानि की सास के सास के सामने उनके ही बेटे के बारे में बोल रही है ऐसा कहना आपके लिए भारी पड़ सकता है इसकी जगह आप ऐसा कह सकती है आप अपने बेटे को मुझसे अच्छी तरह से जानती है आपके जैसा बनने के लिए अगला जन्म लेना होगा।
3 अगर कही बाहर खाना खाना जा रहे है तो इसके लिए सास को कभी न बोले की हमारे लिए खाना ना बनाये ऐसा कहके आप सास के साथ दुश्मनी मोल ले रही है हो सकता है की आपकी सास को ये बिलकुल भी पसंद ना आये की उन्हें उनके बेटे ने नहीं बुलाया है या उन्हें आपका आपके हज्बंड के साथ जाना पसंद नहीं आ रहा हो अगली बार आपका जाना मुश्किल हो जायेगा इसलिए अगली बार से पानी सास को पूछकर ही कही बाहर जाये।
4 अगर सास की फेवरेट बनके रहना है तो कभी भी अपनी सास को किसी भी बात के लिए ना कहे क्योंकि ना सुनना किसी भी सास को पसंद नहीं है अगर आप घर परिवार में शांति बनाये रखना चाहती है तो अपनी सास को केवल हां में जवाब दे।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
अपनी सास को ये बाते बोलने से पहले सोच ले सो बार नहीं तो भुगतना पड़ सकता है जिंदगी भर परिणाम
Reviewed by N
on
October 23, 2019
Rating:
Reviewed by N
on
October 23, 2019
Rating:





No comments: