मोदी सरकार कर सकती है दिवाली पर बड़ा धमाका , किसान तैयार हो जाये धमाकेदार गिफ्ट के लिए

केंद्र की मोदी सरकार दीवाली से पहले देश के किसानो के एक बड़ी सौगात का एलान कर सकती है। 



 रबी की फसलों की बुआई से शुरू होने  से पहले  सरकार सीजन के प्रमुख फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी की घोषणा कर सकती है।



 सूत्रों की माने तो आज केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में चालू फसल वर्ष 2019-20 की आगामी रबी सजन की फसलों की  MSP बढ़ाने पर फैसला किया जा सकता है कृषि लागत एवं मूल्य आयोग द्वारा रबी की फसलों के एमएसपी में बढ़तोरि की सिफारिश किया जाने के  बाद काफी समय से इसकी घोषण का इंतजार किया जा रहा था।


हालाँकि अब इ इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है क्योंकि सरकार आज इस पर फैसला ले स्लेटी है सूत्रों  के अनुसार सीएसीपी ने चालू रबी सीजन में गेहूं का एमएसपी बढ़ाकर 1,925 रुपये, जौ का 1,525 रुपये, सरसों का 4,425 रुपये, चना का 4,825 रुपये, मसूर का 4,800 रुपये और कुसुम का 5,215 रुपये प्रति क्विंटल करने की सिफारिश की है पिछले सीजन 2018-19 में गेहूं का एमएसपी 1,840 रुपये, जौ का 1,440 रुपये, चना का 4,620 रुपये, मसूर का 4,475 रुपये, सरसों का 4,200 रुपये और कुसुम का 4,945 रुपये प्रति क्विंटल था



इस प्रकार गेहूं और जौ के एमएसपी में 85 रुपये प्रति क्विंटल, जबकि चना, मसूर, सरसों और कुसुम के एमएसपी में क्रमश: 205 रुपये, 325 रुपये, 225 रुपये और 270 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की सिफारिश की गई है सूत्रों के मुताबिक सीएसीपी की सिफारिश पर मंत्रिमंडल इसमें वृद्धि या मि करने के संबंध में फैसला लिया जा सकता है बताया जा रहा है की हरियाणा और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर रबी की फसलों के  एमएसपी की घोषणा में विलंब हुआ।


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद




मोदी सरकार कर सकती है दिवाली पर बड़ा धमाका , किसान तैयार हो जाये धमाकेदार गिफ्ट के लिए मोदी सरकार कर सकती है दिवाली पर बड़ा धमाका , किसान तैयार हो जाये धमाकेदार गिफ्ट के लिए Reviewed by N on October 23, 2019 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.