O.M.G.ये है अमिताभ बच्चन की ज़िंदगी की सबसे बड़ी गलतिया जिनका उन्हें है बहुत अफ़सोस,नंबर 2 की वजह से हुए थे बहुत शर्मिंदा !!
सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन एक आदर्श व्यक्ति के रूप में जाना जाता है लेकिन कई गलतिया ऐसी भी है जिनका पछतावा उन्हें आज है।

इन फेसलो पर इन्हे आज भी अफ़सोस है तो आईये जानते है कोनसी है वो बड़ी गलतिया।

अमिताभ बच्चन ने फिल्म '.निशब्द' में काम किया था जिसमे एक बूढ़े व्यक्ति को एक जवान लड़की से प्यार हो जाता है इस फिल्म को दर्शको ने बिलकुल पसंद नहीं किया और इनके छवि को भी बड़ा नुकसान हुआ।

फिल्म 'बूम' करने का अफ़सोस बिग बी को ज़िंदगी भर रहेगा इस बी ग्रेड फिल्म में काम करने के बाद उन्हें काफी आलोचनाएं झेलनी पड़ी थी।

बिग बी ने 1984 में इलाहाबाद से आठवीं सामान्य लोकसभा जीती थी लेकिन 3 साल बाद ही इनका राजनीती से मन भर गया राजनीती में आना भी ये अपने जीवन की बड़ी गलती मानते है।

साल 1975 में अमिताभ का मीडिया हाउस के साथ बड़ा विवाद हो गया था जिसके चलते उन्होंने मशहूर पत्रिका स्टार डस्ट को बंद कराने की काफी कोशिश भी की पर ये मामला अमितभ पर उल्टा पड़ गया और इसके लिए इन्हे काफी विरोध भी झेलना पड़ा था।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
O.M.G.ये है अमिताभ बच्चन की ज़िंदगी की सबसे बड़ी गलतिया जिनका उन्हें है बहुत अफ़सोस,नंबर 2 की वजह से हुए थे बहुत शर्मिंदा !!
Reviewed by N
on
October 05, 2019
Rating:
No comments: