O.M.G. बॉलीवुड के ये सितारे जो हो गए थे एकतरफा प्यार के शिकार,नंबर 2 तो प्यार में मिली नाकामी से हो गया पागल !!

आज हम आपको बॉलीवुड के उन सुपरस्टार से मिलाना चाहेंगे जो एक तरफा इश्क कर बैठे थे और प्यार में उनको नाकामी ही हासिल हुई 

Image result for sulakshan pandit sanjiv kumar pic"

बॉलीवुड दुनिया काफी रंगीन हैं, इसमें रिश्तो की बहुत कम कदर देखने को मिलती हैं, आये दिन रिलेशनशिप और ब्रेकअप होते रहते हैं आज हम आपको ऐसे स्टार्स से मिलाना चाहेंगे जिन्होंने अपनी लाइफ में एक तरफा प्यार किया और उनको सच्चा प्यार नसीब नहीं हुआ है। 

Image result for KARAN joher twinkle khanna pic"

वैसे तो करण जोहर को किसी से प्यार नहीं होता लेकिन एक बार ट्विंकल खन्ना के लिए उनके दिल में प्यार उमड़ा तो इन्होंने ट्विंकल खन्ना के सामने अपने प्यार का इजहार किया लेकिन ट्विंकल खन्ना ने बिना सोचे समझे और उनके प्यार को ठुकरा दिया था इनका यह एक तरफा प्यार भी काफी सुर्खियों में रहा था। 

Image result for gurudutt wahida rehman pic"

निर्माता और निर्देशक गुरुदत्त भी एकतरफा प्यार में अपना दिल खो बैठे थे, इनको वहीदा रहमान से इश्क हो गया था लेकिन गुरुदत्त की वाइफ को गुरुदत्त और वहीदा के बीच बढ़ते रिश्तो के कारण परेशनी होने लगी थी, फिर वहीदा ने फैसला किया की वहगुरुदत्त के साथ ना कोई फिल्म करेगी और नहीं नजदीकी रिश्ते में रहेगी इस वजह से कई दिनों तक गुरुदत्त सदमे में रहे थे। 

Image result for sulakshan pandit sanjiv kumar pic"

खूबसूरत अभिनेत्रियों में सुलक्षणा पंडित का भी नाम सबसे आगे आता हैं बता दें कि यह संजीव कुमार से एकतरफा प्यार कर बैठी थी, इस एक्ट्रेस ने संजय कुमार से शादी का प्रस्ताव रखा लेकिन संजीव कुमार के दिल में हेमा मालिनी बसी हुई थी,इस कारण उन्होंने सीधे तौर पर उसे ठुकरा दिया। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद




O.M.G. बॉलीवुड के ये सितारे जो हो गए थे एकतरफा प्यार के शिकार,नंबर 2 तो प्यार में मिली नाकामी से हो गया पागल !! O.M.G. बॉलीवुड के ये सितारे जो हो गए थे एकतरफा प्यार के शिकार,नंबर 2 तो प्यार में मिली नाकामी से हो गया पागल !! Reviewed by N on October 30, 2019 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.