O.M.G.भयंकर बीमारी के चलते मरने जैसी हालत हो गयी थी इस अभिनेत्री की,विश्वसुंदरी से हूबहू मिलता है इनका चेहरा !!
आज हम आपको जिस अभिनेत्री के बारे में बता रहे है वो मौत के मुँह से बाहर आयी है और भयंकर बीमारी का शिकार हो चुकी है।
हम बात कर रहे है स्नेहा उलाल की जिन्हे बॉलीवुड में सलमान खान लेकर आये थे इनकी शक्ल हूबहू ऐश्वेर्या राय से मिलती है।
ये सलमान खान के फिल्म लकी- नो टाइम फॉर लव में नज़र आयी थी और ये फिल्म सुपरहिट हुई थी।
आपको बता दे स्नेहा एक बहुत बड़ी बीमारी ऑटोइम्यून डिसऑर्डर का शिकार हो चुकी है जिसके चलते इनका इम्यून सिस्टम बहुत कमजोर हो गया और ये अपने पेरो पर ज्यादा देर कड़ी नहीं रह पाती थी।
लेकिन काफी इलाज के चलते अब ये पूरी तरह से ठीक हो गयी है अब ये बॉलीवुड में बहुत कम नज़र आती है।
ये साउथ की फिल्मो में नज़र आने लगी है और बॉलीवुड में ये साल 2015 में फिल्म 'बेजुबान इश्क़' में में नज़र आयी थी।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
O.M.G.भयंकर बीमारी के चलते मरने जैसी हालत हो गयी थी इस अभिनेत्री की,विश्वसुंदरी से हूबहू मिलता है इनका चेहरा !!
Reviewed by N
on
October 31, 2019
Rating:
No comments: