बॉलीवुड की ये अभिनेत्रियां जिन्होंने नेगेटिव किरदार निभाकर भी लूटी जमकर वाहवाही,नंबर 5 को मिल चूका है बेस्ट विलेन का अवार्ड !!

ज्यादतर फिल्मो में विलेन का किरदार अभिनेता ही निभाते आये है लेकिन बॉलीवुड की इन अभिनेत्रियों ने भी नेगेटिव किरदार निभाकर अपने आपको साबित किया। 


आज हम आपको उन अभिनेत्रियों के बारे में बता रहे है जिन्होंने विलेन के किरदार बिभाकर तगड़ी वाहवाही लूटी। 


बॉलीवुड अभिनेत्री कटरीना कैफ ने फिल्म 'रेस' में नेगेटिव किरदार निभाया था जिसमे इन्हे काफी तारीफ मिली थी। 


बॉलीवुड की हॉट अभिनेत्री माहि गिल ने फिल्म 'साहेब बीवी और गैंगस्टर' जैसी एक्शन थ्रिलर में  किरदार निभाया और सबका दिल जीत लिया। 


बॉलीवुड की ब्लैक ब्यूटी कही जाने वाली बिपासा बासु ने फिल्म 'राज 3 में नेगेटिव किरदार निभाया था इसके अलावा ये फिल्म 'अजनबी' में भी नेगेटिव किरदार कर चुकी है। 


बॉलीवुड की सिमरन यानी काजोल ने फिल्म 'गुप्त' में विलेन का रोल किया था जिससे उन्होंने काफी सुर्खिया बटोरी थी। 


बॉलीवुड और हॉलीवुड में धूम मचने वाली प्रियंका चोपड़ा ने फिल्म 'एतराज' में नागतिवे किरदार निभाया जिसके लिए उन्हें बेस्ट विलेन का अवार्ड भी मिला। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद




बॉलीवुड की ये अभिनेत्रियां जिन्होंने नेगेटिव किरदार निभाकर भी लूटी जमकर वाहवाही,नंबर 5 को मिल चूका है बेस्ट विलेन का अवार्ड !! बॉलीवुड की ये अभिनेत्रियां जिन्होंने नेगेटिव किरदार निभाकर भी लूटी जमकर वाहवाही,नंबर 5 को मिल चूका है बेस्ट विलेन का अवार्ड !! Reviewed by N on November 16, 2019 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.