ऐसा बल्ब जो लाइट जाने के बाद भी जलता रहेगा 6 घंटे तक ,वो भी एकदम कम कीमत में

देश के कई इलाको में आज भी 24 घंटे की बिजली सप्लाई नहीं होती ऐसे में डीजी सेट और इन्वर्टर का सहारा लेना पड़ता है। 



 डीजी सेट प्रदूषण करता है और इन्वर्टर महंगा होने की वजह से इसे हर कोई लगवा नहीं सकता इन परिस्थितियों से निपटने के लिए इंडिया एक्स्पो मार्ट में चल रहे एलईडी प्रदर्शनी में ऐसा बल्ब लॉन्च किया गया है जो बिजली के जाने के छह घंटे के बाद भी जलता रहेगा। 




 पावेर बेकअप के लिए इसके अंदर बैटरी लगायी गयी है इसमें बैटरी प्रोटेक्शन भी दिया गया है जिससे ये ओवर चार्ज और डिस्चार्ज भी नहीं होता वही बल्ब बनाने वाली कंपनी के निदेशक अंजू जेन ने बताया की आज भी देहात क्षेत्र में बिजली 24 घंटे नहीं मिल पाती है आम आदमी की आर्थिक  स्थति अच्छी नहीं है। 



इस वजह से वो घर में इन्वर्टर का उपयोग नहीं कर सकते ऐसे में इस बल्ब को बनाने का विचार आया इसे तैयार करने में तीन महीने का समय लगा इसे आम तोर पर लगाए जाने वाले होल्डर में फ़ीट किया जा सकता है बिजली होने पर यह एसी मोड़ पर चलता है और बिजली जाने के बाद ये बल्ब ऑटोमेटिक मोड़ पर चला जाता है यह बल्ब छह घंटे तक रौशनी दे सकता है। 


ये बल्ब चार केवी तक के झटके आराम से झेल सकता हैऔर फ्यूज भी नहीं होता ऊर्जा खपत की बात करे तो चार्ज होने के समय ये नो वैट तक बिजली की खपत कर सकता है जबकि पुरे दिन जलने पर केवल चार वाट की बिजली की खपत करता है इस एक बल्ब की कीमत 200 रूपये है। 



इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद




ऐसा बल्ब जो लाइट जाने के बाद भी जलता रहेगा 6 घंटे तक ,वो भी एकदम कम कीमत में ऐसा बल्ब जो लाइट जाने के बाद भी जलता रहेगा 6 घंटे तक ,वो भी एकदम कम कीमत में Reviewed by N on November 17, 2019 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.