आजकल मार्केट में रोज नए -नए हों लॉन्च होते रहते है और कम्पनिया अपने फोन्स की बिक्री के लिए यूजर्स को लुभावने ऑफर्स में फंसा कर फोन्स की बिक्री कर रही है।
अगर आप भी नया फोन खरीदने की सोच रहे है तो पहले इस न्यूज को जरूर पढ़ लीजिये आज हम आपको उन मोबाइल्स के बारे में बताते है जो बहुत जल्दी गर्म हो जाते है इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप डिसाइड कीजिये की आपको ये फोन खरीदना चाहिए की नहीं।
1 रियल मी:ये मोबाईल ओप्पो कम्पनी का है और अभी कुछ महीने पहले ही लॉन्च हुआ है इस फ़ोन में कम कीमत में काफी अच्छे फीचर है इसे देखकर आपको इसे लेने का मन करेगा लेकिन इस फोन में एक कमी है की ये फोन काफी जल्दी गर्म हो जाता है इसके अलावा इसकी प्रोसेसिंग क्षमता भी इस दाम में उपलब्ध बाकी कंपनियों के स्मार्टफोन से कम है।
2 रेडमी 4 :जब से इस चीनी कम्पनी ने इंडिया में कदम रखा है तब से पुरे मार्केट पर इसका राज है एमआई के सभी फोन कम दाम में दमदार फीचर्स के साथ देते है और शायद यही वजह है की ये मोबाईल खूब बिक रहे है लेकिन एमआई का ये फोन काफी जल्दी गर्म हो जाता है कई लोगों के पर्सनल एक्सपीरियंस से ये बात सामने आई है कि रेडमी नोट 4 22 डिग्री सेल्सियस के तापमान में भी गर्म होने लगता है।
3 हॉनर7 एक्स :इस फोन का मोबाईल होनर 7 एक्स एक बेहतरन मोबाईल है और इसकी कीमत 12999 रुपए है इसमें काफी तगड़े फीचर्स है लेकिन ये फोन भी काफी जल्दी गर्म हो जाता है।
4 रेडमी नोट 5 प्रो:इस समय सबसे बढ़िया कैमरा और परफॉर्म्स यही मोबाईल दे रहा हैस्नैपड्रैगन 636 ओक्टा कोर प्रोसेसर इस मोबाइल की जान है और साथ में 4 जीबी रैम और 64 जीबी की स्टोरेज के साथ 12 एमपी और 5 एमपी ड्यूअल और रियर कैमरा भी है लेकिन इसकी एक कमजोरी है है की ये फोन भी काफी जल्दी गर्म हो जाता है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
अगर खरीदने जा रहे है इन कम्पनियो के स्मार्ट फोन तो पढ़ले पहले ये खबर
Reviewed by N
on
November 11, 2019
Rating:

No comments: