बिगबॉस के घर से इस बार देबोलिना के साथ इस कंटेस्टेंट के घर से बाहर होने की आई खबर ,खबर है काफी शॉकिंग

टीवी के सबसे पॉपुलर  और विवादित शो बिगबॉस 13 काफी सुर्खियों में बना हुआ है इस शो में रोज कुछ न कुछ ड्रामा देखने को मिल रहा है। 


शनिवार को बिगबॉस के वीकेंड के वर में होस्ट सलमान खान ने हफ्ते का पूरा हीअब लिया बिगबॉस वीकेंड के वर में अलमान ने बिगबॉस कंटेस्टेंट को कॅप्टेन्सी टास्क से लेकर असीम और सिद्धार्थ की लड़ाई तक की सभी मुद्दों पर घर वालो से बातचीत की एक बार इस घर में सुल्तानी अखाडा देखने को मिला जहा हिमांशी और सहनाज मैदान में उतरे और उसमे हिमांशी जीत गयी शो में कॅप्टेन्सी वाले टास्क में  कटघरे  में शेफाली जरीवाला को बुलाया क्योंकि कैप्टेंसी की संचालक थी 



 इस दौरान सलमान ने उन पूछा की क्या अपने पूरा टास्क देखा है और  वह  लास्ट के 15  सेकंड के बारे में बताये इस बारे में शेफाली कहती है  वह  लास्ट में सही नहीं देख पायी थी लेकिन उन्होंने दावेदारों के पास जाकर बात की लेकिन सिद्धार्थ ने उनसे ढंग से बात नहीं की लेकिन हिमांशी ने उन्हें बताया की उन्हें चोट लगी है। 


 इस पर सलमान खान ने शेफाली को कहा कि उनका निर्णय दोस्तों और ग्रूप से इनफ्युलेंस हो गई थीउनका निर्णय बाद में लेने का नहीं होना चाहिए था और उन्होंने जो देखा उन्हें उस हिसाब से फैसला लेना चाहिए था इसके बाद अंत में सलमान बताते है की इस बार नॉमिनेट सदस्यों में से सिद्धार्थ और रश्मि देसाई सेफ है और देबोलिना भट्टाचार्य और आरती सिंह अभी सेफ नहीं है। 


इस बारे में कल सलमान खान बताएँगे की कोण घर से बाहर जायेगा वहीं अगले एपिसोड के हाइलाइट में दिखाया गया कि सलमान खान कहते है कि आरती सिंह और देवोलिना भट्टाचार्जी दोनों ही बेघर होंगी उधर रश्मि गेट तक रट हुए देबोलिना को घर से बाहर छोड़ने तक जाती  है। 


लेकिन खबर आ रही है की इस हफ्ते घर से कोई बेघर नहीं होगी क्योंकि खेसारी लाल यादव पहले ही घर से बेघर हो चुके हैं

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद




बिगबॉस के घर से इस बार देबोलिना के साथ इस कंटेस्टेंट के घर से बाहर होने की आई खबर ,खबर है काफी शॉकिंग बिगबॉस के घर से इस बार देबोलिना के साथ इस कंटेस्टेंट के घर से बाहर होने की आई खबर ,खबर है काफी शॉकिंग Reviewed by N on November 24, 2019 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.