हॉलीवुड की फेमस सिंगर मडोना का एक बेहद ही अजीब इंस्टाग्राम वीडियो इस समय सोशल मिडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में मडोना कप में अपना ही यूरिन यानि की टॉयलेट पीते हुए नजर आ रही यही 61 सा की मडोना इन दिनों 'मैडम एक्स टूर' कर रही है और ऐसे में उन्होंने अपना तड़के सुबह 3 बजे का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है एक रिपोर्ट के मुताबिक मडोना अपने इस वीडियो में सुबह 3 बजे बर्फ के बाथटब में बैठी नजर आ रही हैं।
इस वीडियो को शेयर करते हुए मडोना ने लिखा है 'क्या हमें आईस बाथ चैलेंज शुरू करना चाहिए 41 डिग्री. चोट के लिए सबसे कारगर इलाज आप मडोना का ये इंट्रेस्टिंग वीडियो यहाँ देख सकते है।
ये पहला मौका नहीं है जब मडोना अपना टॉयलेट पीती नजर आ यी है इससे पहले भी वो इस बात का खुलासा कर चुकी है।
वह इससे पहले अपनी चोट ठीक करने के लिए खुद के यूरीन का इस्तेमाल कर चुकी हैं मडोना के अलावा इंग्लैंड की मशहूर एक्ट्रेस सारा मिल्स भी एक इंटरव्यू में 30 साल से यूरीन का सेवन करने की बात कह चुकी हैं
ICE TRAY-NEW DRIP-3:am Ice bath therapy for Madame ❌ !! Shall we start an ICE bath challenge?? 41 degrees 😬💧❄️ #icebath #madamex #ahlamalik pic.twitter.com/OaHQMLUICt— Madonna (@Madonna) November 18, 2019
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
वीडियो :दुनिया की सबसे फेमस सिंगर बाथटब में बैठ पी रही है अपना यूरिन ,यहाँ देखे उनका वीडियो
Reviewed by N
on
November 21, 2019
Rating:
Reviewed by N
on
November 21, 2019
Rating:




No comments: