शपथ के बाद देवेंद्र फडणवीस ने खोला अपना इक्के का पत्ता की रातो -रात कैसे बन गयी उनकी महाराष्ट्र में उनकी सरकार

महाराष्ट्र की सियासत में रातो रात खेल हो गया और बीजेपी और एनसीपी ने मिलकर महाराष्ट्र की सरकार बना ली देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार सुबह दुबारा राज्य के सीएम के तोर पर शपथ ली। 


 वही एनसीपी नेता अजीत पवार ने डिप्टी सीएम की पद की शपथ ली मुख्यमंत्री के तोर पर शपथ लेने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने कहा की जनता ने हमे स्पष्ट जना देश दिया था शिवसेना ने जनादेश का सम्मान नहीं किया महाराष्ट्र की जनता को स्थिर और  स्थायी  सरकार चाहिए  थी खिचड़ी सरकार नहीं चाहिए। 


 उनके बीच कई  दौरे  की बैठक हुयी जिसमे सरकार का ब्लूप्रिंट तैयार करने पर बातचीत हुयी। 


इससे पहले शुक्रवार को एनसीपी ,, कांग्रेस और शिवसेना की दो घंटे तक बैठक हुई, जिसमें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर उद्धव ठाकरे के नाम पर सहमति बनी थी इस बैठक के बाद एनसीपी चीफ शरद पवार ने कहा था कि शीर्ष पद के लिए ठाकरे के नाम पर सहमति बनी है। 


लेकिन शनिवार सुबह सियासी उलटफेर के बीच बीजेपी ने राज्य में एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बना ली और शिवसेना और कांग्रेस देखते रह गए

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



शपथ के बाद देवेंद्र फडणवीस ने खोला अपना इक्के का पत्ता की रातो -रात कैसे बन गयी उनकी महाराष्ट्र में उनकी सरकार शपथ के बाद देवेंद्र फडणवीस ने खोला अपना इक्के का पत्ता की रातो -रात कैसे बन गयी उनकी महाराष्ट्र में उनकी सरकार Reviewed by N on November 23, 2019 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.