सेकंड हेंड कार इंडस्ट्री ने दे दी ऑटोमो इल कम्पनीज को कमाई में मात ,ऐसा क्यों हुआ यहाँ जाने एक्सपर्ट्स की राय
इंडिया में इस समय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री बेशक ही घाटे में चल रही हो लेकिन इस सेकंड हेंड कार इंडस्ट्री काफी ग्रोथ कर रही है।
ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री पर नजर रखने वाले विश्लेषक रोनोजोय मुखर्जी ने ने बताया कि क्यों सेकेंड हैंड कार इंडस्ट्री ग्रो कर रही है आज हम आपको यहाँ एक्सपर्ट्स की राय बता रहे है की आखिर क्यों सेकंडहैंड कार इंडस्ट्री इतनी ग्रोथ कर रही है।
कीमत :कीमत की वजह से सेकंड हेंड कार इंडसरटी ग्रोथ कर रही है क्योंकि आम तोर पर एक साल बाद किसी भी कार की कीमत 0-50 प्रतिशत तक कम हो जाती है तो ऐसे में अगर कोई व्यक्ति नई की जगह पुरानी कार खरीदता है तो अगर कोई व्यक्ति नई की जगह पुरानी कार खरीदता है तो उसे ज्यादा फायदा होता है।
न्यू टेक्नोलॉजी :नई टेक्नोलॉजी की वजह से अब कारो में ज्यादा खराबी नहीं आती जिसके चलते लोगो को पुरानी कारे काफी पसंद आ रही है पहले के मुकाबले अब कारे ज्यादा हाइटेक और पावरफुल हो चुकी हैं।
लोन की सुविधा :आज के समय में सेकंडहैंड कार में लोन आसानी से मिल जाता है जिसकी वजह से सेकंड हेंड कारो की बिक्री बढ़ रही है एक समय था जब लोगो को पुरानी कार खरीदने के लिए पैसे पुरे देने पड़ते थे लेकिन अब लोन की किश्तों के जरिये सेकंड हेंड कार खरीदी जा सकती है पहले सेकेंड हैंड कारों पर मिलने वाले लोन की ब्याज दर काफी ज्यादा होती थी, लेकिन अब इसमें ज्यादा अंतर नहीं रह गया है और यह भी सेकेंड हैंड कार इंडस्ट्री की ग्रोथ का कारण है।
सेकंड इंडस्ट्री का व्य्वश्थित होना :अब सेकंड हेंड कार इंडस्ट्री पहले के मुकाबले में काफी व्यवस्थित हो गयी है पुरानी कारो के साथ कम्पनिया वारंटी भी दे रही है आसानी से लोन मिल रहा है कई बड़ी ऑटोबाइल कंपनियां भी इस व्यापार में आ गई हैं, जिसके चलते भी लोगों को सेकेंड हैंड कारें ज्यादा पसंद आ रही हैं ऑनलाइन से लेकर ऑफलाइन तक सेकेंड हैंड कारों का बाजार बढ़ता जा रहा है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2OXx6Ah
सेकंड हेंड कार इंडस्ट्री ने दे दी ऑटोमो इल कम्पनीज को कमाई में मात ,ऐसा क्यों हुआ यहाँ जाने एक्सपर्ट्स की राय
Reviewed by N
on
November 29, 2019
Rating:
No comments: