एसबीआई ने एक ही नाम के खोल दिए दो अकाउंट ,एक ने डाले पैसे तो दूसरे ने मोदी जी ने भेजे है इसलिए निकालता रहा सारे पैसे .यहाँ जाने क्या माजरा

मध्य्प्रदेश के भिंड में पीएम मोदी के चुनावी भाषण को कुछ ज्यादा ही गंभीर ले लिया जिससे अब वो परेशानी में पड़ गया। 


मामला भिंड जिले के आलमपुर में स्थित एसबीआई बैंक का है यहाँ बैंक से एक शख्स की गाढ़ी कमाई कोई दूसरा उसी के खाते से निकालता रहा ये समझकर की ये पैसा मोदी जी भेज रहे है दरअसल हुआ कुछ यु की यहां रूरई गांव के रहने वाले हुकुम सिंह और रोनी गांव के रहने वाले हुकुम सिंह, दोनों ने आलमपुर ब्रांच में खाता खुलवाया बैंकर बाबू ने क्या किया की पासबुक में सिर्फ फोटो अलग-अलग लगवाई बाकि दोनों का एड्रेस और खाता नंबर एक ही  दे  दिया यानी खाता एक और  मालिक  दो खाता खुलवाने के बाद रूरई का हुकुम सिंह कुशवाहा रोज़ी कमाने हरियाणा चला गया। 


 यहां पैसे बचाकर वो खाते में जमा करवाता रहा उधर रोनी गांव का हुकुम सिंह बैंक पहुंचकर पैसे निकालता रहा वो भी एक महीने नहीं पुरे 6 महीने तक 6 महीने तक कमाने वाले हुकुम सिंह के खाते से हुकुम सिंह ने 89 हजार रूपये निकलवा लिए मामले का खुलासा तब हुआ जब रुरुई गांव के हुकुम सिंह को जमीन खरीदनी थी जीके लिए वो 16 अक्टूबर को रूपये निकलवाने के लिए बैंक पहुंचे यहां उन्होंने देखा कि उनके खाते में सिर्फ 35 हजार 400 रुपए बचे, जबकि उनके मुताबिक वे अब तक 1 लाख 40 हजार रुपये जमा कर चुके थे इसके बाद बैंक के कर्मचारियों से इसकी शिकायत की। 


 लेकिन उनका आरोप है की बैंक के अधिकारियो ने उनके मामले को दबाने की कोशिश की बैंक मैनेजर राजेश सानेकर ने कहा उनसे कहा कि पैसा खाताधारक को मिल जाएगा। 


लेकिन पता लगा पैसे तो रोनी निवासी हुकुम सिंह के पास हैं जब उनसे सवाल पूछा गया तो उन्होंने साफ कहा,  ''मेरा खाता था उसमे आया था में सोच रहा था मोदी जी पैसा भेज रहे है तो मैने निकाल लिए हमारे पास पैसा नहीं था हमारी मजबूरी थी हमने घर का काम करवाया है इसलिए हमे पैसा निकलवाना पड़ा रानी निवासी हुकुम सिंह ने इस लापरवाही के बैंक वालो को जिम्मेदार ठहराया

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



एसबीआई ने एक ही नाम के खोल दिए दो अकाउंट ,एक ने डाले पैसे तो दूसरे ने मोदी जी ने भेजे है इसलिए निकालता रहा सारे पैसे .यहाँ जाने क्या माजरा एसबीआई ने एक ही नाम के खोल दिए दो अकाउंट ,एक ने डाले पैसे तो दूसरे ने मोदी जी ने भेजे है इसलिए निकालता रहा सारे पैसे .यहाँ जाने क्या माजरा Reviewed by N on November 22, 2019 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.