वीडियो :कपिल शर्मा ने नेशनल टीवी पर बताई नवजोत सिंह सिद्धू के शो में ना लौटने की वजह ,यहाँ देखे उनका ये चौंकाने वाला बयान

कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा अपनी कॉमेडी के लिए मशहूर है उनकी कॉमेडी से हर कोई हंस-हंसकर लोटपोट हो जाता है। 


सोनी पर आने वाला उनका शो 'द कपिल शर्मा शो'उनकी इसी अदा की वजह से सुपरहिट है लेकिन हाल ही में कपिल शर्मा ने शो में बताया की आखिर किस वजह से नवजोत सिंह सिद्धू ने वापसी नहीं की। 


इस हफ्ते कपिल शर्मा के शो पैर पागलपंती के सितारे धमाल मचाने  आये  इस दौरान  अनिल कपूर , अरशद वारसी, जॉन अब्राहम और उर्वशी रौतेला  ने शो में पहुंचकर काफी मस्ती की शो के दौरान कपिल ने अपने जोक्स से सबको काफी हंसाया। 


 इस जब उर्वशी ने स्टेज पर एंट्री की तो अनिल ने कपिल के मजे लेते हुए कहा की उर्वशी के आते ही कपिल शर्मा के जज्बात बाहर आ गए। 


 कपिल शर्मा नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर उर्वशि से  कहते है  की आपको पता है जब आप पिछली बार आयी थी तो सिद्धू जी आपके पीछे -पीछे चले गए थे इस पर उर्वशी ने हँसते हुए कहा तब से सिद्धू जी वापस ही नहीं ये बात सुनकर सेट पर सब लोगो की हंसी छूट गयी आप यहाँ पर कपिल शर्मा का ते वीडियो देख सकते है। 



इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद




वीडियो :कपिल शर्मा ने नेशनल टीवी पर बताई नवजोत सिंह सिद्धू के शो में ना लौटने की वजह ,यहाँ देखे उनका ये चौंकाने वाला बयान वीडियो :कपिल शर्मा ने नेशनल टीवी पर बताई नवजोत सिंह सिद्धू के शो में ना लौटने की वजह ,यहाँ देखे उनका ये चौंकाने वाला बयान Reviewed by N on November 18, 2019 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.