वीडियो :रानू मंडल ने की एक फैन के साथ बदतमीजी ,यहां देखिये वो कैसे अपनी फैन के साथ बदतमीजी कर रही है

रानू मंडल को एक वीडियो ने रातो -रात स्टार बना दिया उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में गाना गाने का मौका भी मिला। 


लेकिन कभी रानू मंडल की जिस विनम्रता की लोग दुहाइयाँ देते थे आज उसी रानू मंडल पर लोग सवाल खड़े कर रहे है लता मंगेसकर का गाना गाकर जिस तरह से रानू मंडल फेमस हुयी थी उसी तरह हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो ने रानू मंडल को लोगो की नफरत का शिकार बना दिया इस वीडियो में रानू मंडल केक महिला फैन के छूने पर बुरी तरह से नाराज हो जाती है। 

 इस फैन ने रानू मंडल से केवल सेल्फी लेने की रिक्वेस्ट की थी बस रानू को ये ही बात पसंद नहीं आयी  रानू आज तक जिन सोशल मीडिया यूजर्स की फेवरेट थीं, वही रानू के लिए भद्दे-भद्दे कमेंट्स करते दिखाई दे रहे हैं  एक यूजर ने रानू के लिए लिखा- 'इज्जत खत्म वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा- 'घी कम ही लोगों को हजम होता है वही एक फैन ने लिखा है की दीदी ऐसे कैसे चलेगा एक गाना तो आ गया अब और कोई गाना नहीं चलने वाला है। 


वही कुछ फेन्स का कहना है की औकात भूल गयी इसके आलावा कई लोगो ने रानू मंडल को घमंड ना करने की नसीहत दी है। 


एक समय था जब फेन्स को लता मंगेसकर की रानू मंडल को ओरिजनल रहने की नसीहत भी खल गयी थी आपकी जानकारी के लिए बता दे की रानू मंडल रेलवे स्टेशन पर लता मंगेसकर के गाने सुनकर अपना गुजरा करती थी। 


तभी अतींद्र चक्रवर्ती नाम के एक शख्स ने फेसबुक पर रानू का एक वीडियो शेयर किया जो रातों-रात वायरल हो गया और इस गाने में उनकी मीठी आवाज सुनकर हिमेश रेशमिया ने रानू मंडल को फिल्म इंडस्ट्री में गाने का मौका दिया। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद




वीडियो :रानू मंडल ने की एक फैन के साथ बदतमीजी ,यहां देखिये वो कैसे अपनी फैन के साथ बदतमीजी कर रही है वीडियो :रानू मंडल ने की एक फैन के साथ बदतमीजी ,यहां देखिये वो कैसे अपनी फैन के साथ बदतमीजी कर रही है Reviewed by N on November 06, 2019 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.