नुसरत जहाँ के हॉस्पिटल में भर्ती होने की खतरनाक सच्चाई आयी सामने ,यहाँ जाने क्या है पूरी सच्चाई

पश्चिम बंगाल की तृणमल कांग्रेस की संसद और एक्ट्रेस नुसरत जहाँ को साँस लेने की तकलीफ होने पर हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था। 


 रविवार को कोलकत्ता के अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराने के बाद उन्हें सोमवार को छुट्टी दे दी गयी नुसरत जहाँ के हॉस्पिटल में भर्ती होने के बाद मिडिया में कई खबरे आने लगी एक रिपोर्ट के मुताबिक ये कहा जा रहा है की अपोलो हॉस्पिटल ने फूल बागान पुलिस में नुसरत जहाँ के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है क्योंकि उन्होंने ढेर  सारी  नींद की गोलिया ले ली थी। 


 वही ऐसी अफवाह है नुसरत ने पति निखिल के जन्मदिन के दौरान नींद की गोलियाँ खायी थी हालाँकि इस पुरे मामले पर नुसरत के पति और उनके परिवार ने साफ इंकार किया है। 


तबीयत खराब होने के चलते नुसरत जहां सोमवार को संसद के शीतकालीन सत्र में भी हिस्सा नहीं ले पाई अभी दो दिन पहले ही नुसरत और उनके पति की रोमांस करते हुए कुछ तश्वीरे आयी थी। 


दोनों की तश्वीरे निखिल के जन्मदिन की है आपको बता दे की नुसरत और निखिल ने 19 जून को ही शादी की थी। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



नुसरत जहाँ के हॉस्पिटल में भर्ती होने की खतरनाक सच्चाई आयी सामने ,यहाँ जाने क्या है पूरी सच्चाई नुसरत जहाँ के हॉस्पिटल में भर्ती होने की खतरनाक सच्चाई आयी सामने ,यहाँ जाने क्या है पूरी सच्चाई Reviewed by N on November 19, 2019 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.