व्हाट्सएप में मैसेज में आये इस नए वायरस ने कर दिया यूजर्स को परेशान ,इस परेशानी का हल है ये

व्हट्सएप और कुछ यूजर्स इन दिनों अनरीड मैसेज के नम्बर देखने में दिक्क्त आ रही है। 


 व्हाट्सएप यूजर्स ने WABetaInfo को रिपोर्ट किया है कि उन्हें नोटिफिकेशन में आए ग्रुप मैसेज का नंबर गलत दिख रहा है एक यूजर ने ट्वीट कर लिखा है की उन्हें एक ग्रुप के मेसेजेज का नोटिफिकेशन आया जिसमे उन्हें 5,000 मैसेज लिखा मिला, लेकिन थोड़ी ही देर बाद उन मैसेज की संख्या 999 दिखाई देने लगी। 


 यूजर ने कहा की उस बीच उसने ग्रुप ओपन भी नहीं किया यूजर ने पूछा की व्हाट्सएप मैसेज के लिए क्या नई लिमिट कर दी है इसके आलावा एक दूसरे यूजर ने फोटो शेयर करके इसी परेशानी के बारे में बताया जहा उसको नोटिफिकेशन में मैसेज की संख्या नहीं दिख रही इस पर र WABetaInfo ने ट्वीट कर जवाब दिया कि वॉट्सऐप ने ऐसा कोई फीचर नहीं लॉन्च किया है, जिसमें लिमिट सेट की गई हो। 


कन्फर्म करके बताया गया है की ये एक तर्ज का बग है जो IOS में आया है इस बग के आने से नोटिफिकेशन में  999 मैसेज के बाद के मैसेज नहीं दिख रहे हैंWABetaInfo ने बताया है कि iOS के लिए वॉट्सऐप ने नया फीचर कॉल वेटिंग एड किया गया है अब यूजर्स को व्हाट्सएप कॉल के दौरान वोटिंग आती दिखाई देगी। 


अगर आपकी इस फीचर का इस्तेमाल करना है तो अपना वॉट्सऐप iOS वर्जन 2.19.120 पर अपडेट करना होगा। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2rxWzrM
व्हाट्सएप में मैसेज में आये इस नए वायरस ने कर दिया यूजर्स को परेशान ,इस परेशानी का हल है ये व्हाट्सएप में मैसेज में आये इस नए वायरस ने कर दिया यूजर्स को परेशान ,इस परेशानी का हल है ये Reviewed by N on November 28, 2019 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.