बॉलीवुड में जानी मानी एक्ट्रेस आलिया जिसे हर कोई जानता है और आलिया भट्ट की बहन की बात करे तो हर कोई केवल पूजा भट्ट को ही जानता है जिनके पिता महेश भट्ट है लेकिन आपको बता दे की आलिया भट्ट के एक और बहन है।

महेश भट्ट के चार बच्चे है जिनमे से दो और सब जानते है आलिया के एक भाई और एक बहन भी है जो की लाइमलाइट से दूर रहते है।

आपको बता दे की पूजा भट्ट आलिया भट्ट की सौतेली बहन है जबकि आलिया की रियल बहन शाहीन भट्ट है महेश भट्ट ने दो शादी की थी पहली शादी 70 के दशक में 20 साल की उम्र में लॉरेन ब्राइट से की थी जिन्होंने नाम बदल कर किरन भट्ट रख लिया इनके 2 बच्चे थे पूजा भट्ट और राहुल भट्ट।

उसके बाद किसी अफेयर के कारण महेश भट्ट की शादी टूट गई और महेश भट्ट ने दूसरी शादी 1986 में सोनी रजदान से कर ली फिर दोनों के दो बेतिया हुई शाहीन भट्ट और छोटी आलिया भट्ट वैसे आलिया को तो सब जानते है लेकिन शाहीन को कोई नहीं जानता।
शाहीन छोटी उम्र से ही डिप्रेशन में थी जिसे कारण वो बॉलीवुड लाइमलाइट से दूर हो गई अभी वो 28 साल की है शाहीन वैसे फिल्म मेकिंग में भी काम कर चुकी है उन्होंने फिल्म 'जहर' और 'जिस्म-2' और 'राज-3' के लिए काम किया है।

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
सिर्फ पूजा भट्ट ही नहीं आलिया भट्ट की एक है और बहन,डिप्रेशन के कारन नहीं आती फ़िल्मी दुनिया में !!
Reviewed by N
on
November 05, 2019
Rating:
No comments: