ऐसी स्त्री जिसकी खूबसूरती ही बन गयी उसकी दुश्मन ,यहाँ जाने दुनिया की सबसे खूबसूरत नारी की दुखभरी कहानी
खूबसूरत होना किसे अच्छा नहीं लगता है खासकर लड़कियों को लेकिन अगर किसी की सुंदरता ही उसकी दुश्मन बन जाये तो ऐसा ही हुआ एक खूबसूरत नारी के साथ इस स्त्री का नाम था।
आम्रपाली उसकी बड़ी -बड़ी आंखे , उसके चेहरे की सुंदर काया, और शरीर की आकर्षक बनावट को जो कोई देखता वो उसमें खो जाता उस सूंदर स्त्री को जो कोई देखता उसे लगता है जैसे भगवान ने उसे बड़ी ही मेहनत के साथ बनाया है लेकिन आम्रपाली के लिए उनकी खुबशरती ही उनके लिए अभिशाप बन गयी आम्रपाली के माता पिता को कोई नहीं जानता जिन्होंने उसके पालन पोषण किया।
उन्हें वो आम के पेड़ के निचे मिली जिससे उनका नाम आम्रपाली हो गए ाम्रपलाई बचपन से ही काफी खूसूरत थी उसकी काया काफी आकर्षक थी जो भी उसे देखता अपनी नजर नहीं हटा पाटा आम्रपाली जैसे -जैसे बड़ी हुयी उसका सौंदर्य चरम पर पहुंच गया।
लेकिन उसकी यही खूबसूरती उसके लिए एक श्राप बन गयी हर कोई आम्रपाली का दीवाना था ये आम्रपाली की खूबसूरती का ही कमाल था कि वैशाली का हर पुरुष उसे अपनी दुल्हन बनाने के लिए बेताब रहने लगा लोगो में आम्रपाली के लिए दीवानगी इस हद तक थी की वो उसे पाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते है लोगो की इस दीवानगी को देख उसके माता पिता घबरा गए क्योंकि वो जानते थे की शादी किसी एक सिर्फ करते बाकि उसके दुश्मन बन जाते आम्रपाली को पाने के लिए वैशाली में खून की नदियाँ बह जाती इसी समस्या का हल खोजने के लिए एक दिन वैशाली में सभा का आयोजन किया गया।
इस सभा में मौजूद हर पुरुष आम्रपाली से विवाह करना चाहते थे जिससे कोई फैसला बेहद मुश्किल था अंत में जो फैसला किया उसकी कल्पना आम्रपाली ने सपने में भी नहीं की थी सभा में एर्वसम्मति से आम्रपाली को नगरवधू घोषित कर दिया गया ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि सभी वैशाली के गणतंत्र को बचाकर रखना चाहते थे नगर वधू बनने के बाद हर कोई आम्रपाली को पाने के लिए आज़ाद था. इस एक फैसले ने उसे नगर के सभी लोगों के लिए एक वेश्या बनाकर रख दिया आम्रपाली ने सभी के इस फैसले को अपनी तकदीर समझकर स्वीकार लिया और कई सालो तक वैशाली के धनवान लोगो का मनोरंजन किया।
लेकिन एक वक्त ऐसा भी आया जब वो सब कुछ छोड़कर गौतम बुद्ध की शरण में चली गयी और बौद्ध भिक्षुणी बनकर जीवन बिताने लगी।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
ऐसी स्त्री जिसकी खूबसूरती ही बन गयी उसकी दुश्मन ,यहाँ जाने दुनिया की सबसे खूबसूरत नारी की दुखभरी कहानी
Reviewed by N
on
November 19, 2019
Rating:
Reviewed by N
on
November 19, 2019
Rating:





No comments: