शरद पवार ने दी बीजेपी को चेतावनी ,बोले ये गोवा नहीं महाराष्ट्र है ,अजित पवार के भरोसे भाजपा ...

महाराष्ट्र की महाभारत में रोज नए पन्ने जुड़ते जा रहे है एनसीपी ,कांग्रेस ,शिवसेना ने सोमवार शाम को ग्रांड हयात होटल में 162 विधायकों की परेड कराकर भाजपा के सामने अपना शक्ति प्रदर्शन किया। 


 इस मोके पर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने भाजपा को सीधी चुनौती दे डाली शरद पवार ने कहा की अजित पवार ने सभी को गुमराह किया है पवार ने हुंकार भरते हुए कहा भाजपा ने कर्नाटक, गोवा और मणिपुर में बिना बहुमत के सरकार बना ली। मगर यह महाराष्ट्र है, यहां उनका खेल नहीं चल सकता। हम यहां महाराष्ट्र के लोगों की एकजुटता के लिए इकट्ठे हुए हैं। 


 शरद पवार ने अपने भतीजे अजित पवार पर भी निशाना साधा और कहा की हमे अपना बहुमत साबित करने में की समस्या नहीं होगी जिस व्यक्ति को पार्टी से निलंबित कर दिया गया है वह कोई आदेश  पारित नहीं कर सकता। 


उन्होंने कहा की बहुमत परीक्षण के लिए में सभी 162 विधायकों के साथ मौजूद रहूंगा ये गोवा नहीं महाराष्ट्र है शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी विधायकों ने होटल हयात के हॉल में शपथ ली। 


उन्होंने कहा, 'मैं शपथ लेता हूं कि शरद पवार, उद्धव ठाकरे और सोनिया गांथी की लीडरशिप में, मैं पार्टी के लिए ईमानदार बना रहूंगा में किसी के लालच में नहीं आऊंगा में ऐसा कुछ नहीं करूंगा जिससे भाजपा को फायदा पहुंचे। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2Di8D36
शरद पवार ने दी बीजेपी को चेतावनी ,बोले ये गोवा नहीं महाराष्ट्र है ,अजित पवार के भरोसे भाजपा ... शरद पवार ने दी बीजेपी को चेतावनी ,बोले ये गोवा नहीं महाराष्ट्र है ,अजित पवार के भरोसे भाजपा ... Reviewed by N on November 26, 2019 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.