दक्षिण कोरिया में हुयी 11 वी विश्व बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप 2019 में स्वर्ण पदक जितने वाला भारतीय सेना के हवलार अनुज तालियान का स्वदेश वापसी पर जोरदार स्वागत किया गया।
मेरठ के सरधना के रहने वाले इस फौजी ने पिछले दिनों 100 +किलोग्राम की श्रेणी में मैडल जीता है साल 2010 में इंडियन आर्मी ज्वाइन करने वाले अनुज मद्रास इंजीनियर ग्रुप में कार्यरत है मद्रास सैपर्स के हवलदार अनुज कुमार तालियान ने 100 किलोग्राम से अधिक भार-वर्ग में स्वर्ण जीता छुर्र गांव निवासी अनुज पूर्णत: देसी हैं।
यहाँ तक दक्षिण कोरिया में इवेंट के दौरान भी उन्होंने देशी गाना ही लगाया था उन्होंने ‘बाहुबली’ का टाइटल सॉन्ग बैकस्कोर पर चलवाया अब स्वदेश लौटने पर अनुज का जोरदार स्वागत किया जा रहा है बेंगलूर में मद्रास इंजीनियर ग्रुप के इंडियन आर्मी के हवलदार अनुज कुमार को अपने बेस पर पहुंचने पर विरष्ठ अधिकारियो ने निकलकर पुरुस्कृत किया है।
तालियान ने साल 2018 में मिस्टर इंडिया का टाइटल जीता था चेन्नई में आयोजित 12 वी नेशनल बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप में अनुज बे दूसरी बार ये ख़िताब जीता था नौज भारीतय सेना की तरफ से खेलते है और उनके बड़े भाई श्यामवीर तालियान कोच बनकर साथ रहते हैंइंडियन बॉडी बिल्डिंग फेडरेशन द्वारा आयोजित नेशनल चैंपियनशिप में देश के अलग-अलग राज्यों से 600 बॉडी बिल्डर शामिल हुए थे।
अनुज तालियान कई बार नेवी, एयरफोर्स और आर्मी की बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिताओं में अपना दबदबा कायम कर चुके हैं अनुज सोशल मिडिया पर भी काफी एक्टिव रहते है वो अपने वर्कआउट के फोटज शेयर करते रहते है इससे पहले भी अनुज राष्ट्रीय पुरुस्कार जीत चुके है उन्होंने 2018 Services Championship में भी मेडल जीता था अनुज के अलावा भारतीय सेना के कई बॉडी बिल्डरों ने भी पदक जीते हैं।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/35McbHb
इस फौजी के तगड़ी बॉडी के सामने खली भी शरमा जाए ,विदेशो में चटा चूका है बड़े महारथियों को भी धुल
Reviewed by N
on
November 28, 2019
Rating:
No comments: