रोहित शेट्टी का तगड़ा खुलासा ,'सिम्बा 'में रोल करने के लिए इस हद तक पहुंच गयी थी सारा अली खान

सेफ अली खान की और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान ने पिछले साल ही बॉलीवुड में डेब्यू किया है। 



 सारा रोहित शेट्टी की सिम्बा में भी नजर आ चुकी है इस फिल्म के लिए उन्हें कैसे चुना गया इसकी कहानी भी सामने आ चुकी है इसका खुलासा खुद रोहित शेट्टी ने किया उन्होंने इस बात का खुलासा एक टीवी शो में किया रोहित ने बताया की सारा ने इस फिल्म में काम पाने के लिए उनके सामने हाथ जोड़े थे दरअसल मनीष पॉल के शो मूवी मस्ती विद मनीष पॉल में हाल ही में रोहित शेट्टी और सारा अली खान पहुंचे थे। 



 वहाँ पर बातो ही बातो में रोहित ने सारा के स्ट्रगल की कहानी शुरू कर दी रोहित ने बताया की इस लड़की के मेरे पास एसएमएस आ रहे थे इस पर सारा ने कहा कि उनके तीन बार एसएमएस करने के बाद भी रोहित शेट्टी ने जवाब नहीं दिया इसी मोके पर रोहित ने बताया की दो तीन बार एसएमएस आने के बाद मेने कहा की थिक है आओ मिलने के लिए इसके बाद मेने अपने ऑफिस में बता दिया की सारा आएगी रिसीव कर  लेना। 

 मुझे लगा सेफ अली खान की बेटी है बॉडी गार्ड लेकर आएगी लेकिन कुछ समय बाद मेरे  मेरे चीफ एडी आए और बोले कि वो आ गई है मेने पूछा किसके साथ उन्होंने कहा की अकेले ' रोहित शेट्टी आगे बताते हैं लोगों को लगता है कि स्टार बेटी है काम तो ऐसे ही मिल जाता होगा लेकिन यकीन मानिये सारा आई मेने कहा हां बताओ क्या कह रही थी। 


 इसने वाकई मेरे सामने हाथ जोड़ लिए और बोली की सर काम दे दो में ये कहना चाहता हुआ की सारा आज यहां तो केवल अपने दम पर.'उल्लेखनीय है कि रोहित शेट्टी निर्देश‌ित 'सिंबा' सारा अली खान की दूसरी फिल्म थी इस फिल्म में सारा के साथ रणवीर सिंह नजर आये थे। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद




रोहित शेट्टी का तगड़ा खुलासा ,'सिम्बा 'में रोल करने के लिए इस हद तक पहुंच गयी थी सारा अली खान रोहित शेट्टी का तगड़ा खुलासा ,'सिम्बा 'में रोल करने के लिए इस हद तक पहुंच गयी थी सारा अली खान Reviewed by N on November 16, 2019 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.