O.M.G.इस अभिनेत्री को शादीशुदा अभिनेता के साथ प्यार करना पड़ गया था महंगा,3 साल के लिए कर दी गयी थी फिल्मो से बैन !!
कहते है जब किसी से प्यार हो जाता है तो उसमे हमे कोई बुराई नज़र नहीं आती है ऐसा ही कुछ इस अभिनेत्री के साथ हुआ।

इन्हे प्यार भी हुआ तो एक शादीशुदा अभिनेता से जो इनके करियर के लिए महंगा पड़ गया और ये 3 साल के लिए फिल्मो से बैन हो गयी थी।

हम बात कर रहे है साउथ की फेमस अभिनेत्री निकिता ठुकराल की जो कई तेलगु फिल्मो में नज़र आ चुकी है।

निकिता का अफेयर साउथ के फेमस अभिनेता दर्शन के साथ था और निकिता को ये भी पता था की दर्शन शादीशुदा है इसके बावजूद निकिता पीछे नहीं हटी।

और जब दर्शन की पत्नी को इनके अफेयर के बारे में पता चला तो उन्होंने निकिता के खिलाफ शिकायत कर दी।

और कई आरोप लगाए जिसके चलते निकिता को प्रोडक्शन एसोसिएशन ने प्रतिबंधित कर दिया था।

पहले अफेयर, फिर दर्शन की पत्नी द्वारा घरेलू हिंसा के लिए पुलिस रिपोर्ट और कन्नड़ फिल्म एसोसिएशन द्वारा तीन साल का प्रतिबंध लगाकर महज चार दिन में ‘बैन’ को हटाने के घटनाक्रम ने निकिता को रातों-रात सुर्खियों में ला दिया।

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
O.M.G.इस अभिनेत्री को शादीशुदा अभिनेता के साथ प्यार करना पड़ गया था महंगा,3 साल के लिए कर दी गयी थी फिल्मो से बैन !!
Reviewed by N
on
November 22, 2019
Rating:
No comments: