OMG :बिगबॉस के घर से इस बार बाहर हो जायेगा ये कामचोर सदस्य , अनजाने में घर वालो की वजह से हो गया बेघर
बिगबॉस 13 मे इस अफ्ते कॅप्टेन्सी टास्क पूरा होने वाला है लेकिन इसी के साथ मेकर्स ने अपने व्यूवर्स के लिए एक मेगा सरप्राइज भी प्लान किया है।
इस हफ्ते किसी एक सदस्य को मेकर्स घर से बेघर करने वाले है लेकिन इसकी प्रक्रिया आज आने वाले एपिसोड में दिखाई जाएगी सामने आये एक वीडियो से इस बात का पता चला है की घर वाले अनजाने में अपने में से किसी एक सदस्य का नाम बेघर होने के लिए कर देंगे।
आने वाले एपिसोड में जहा कॅप्टेन्सी का टास्क पूरा होगा वही दूसरी और मेकर्स घर वालो से किसी एक सदस्य का नाम लेने के लिए कहेंगे जिनका योगदान घर में सबसे कम रहा है।
ऐसे में घर वाले अपनी-अपनी ओर से नाम लेने लगेंइनमें से ज्यादातर लोग भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव और रश्मि देसाई का नाम लेने वाले है।
लेकिन घर वालो को तगड़ा शोक उस समय लगेगा जब बिगबॉस ने कहा की ये घर से बेघर होने की प्रक्रिया है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
OMG :बिगबॉस के घर से इस बार बाहर हो जायेगा ये कामचोर सदस्य , अनजाने में घर वालो की वजह से हो गया बेघर
Reviewed by N
on
November 22, 2019
Rating:
Reviewed by N
on
November 22, 2019
Rating:





No comments: