O.M.G.किरदार को लोकप्रिय बनाने के लिए अपने असली बालों की बलि दे चुकी है ये अभिनेत्रियां,सबने करवाया अपना सिर मुंडन !!
बॉलीवुड फिल्मो में काम करने वाले सितारे अपने किरदार में जान डालने के लिए किसी भी हद तक गुज़र जाते है।

आज हम आपको बॉलीवुड और टीवी की उन अभिनेत्रियों के बारे में बता रहे है जो अपने किरदार में जान डालने के लिए अपने सिर की मुंडवा चुकी है।

फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' में रणवीर सिंह की माँ किरादर निभाने वाली तन्वी आजमी ने इनकी माँ राधा बाई का किरदार किया जिसके लिए इन्होने अपना सिर असल में मुंडवा लिया।

टीवी की जानी-मानी अभिनेत्री रिंकू करमरकर ने सीरियल 'वादा रहा' के लिए अपने बाल असल में मुंडवा लिए थे।

बॉलीवुड की बदल एक्ट्रेस लीसा रे ने भी फिल्म 'वॉटर' में विधवा महिला कल्याणी के किरदार के लिए अपने बाल असल में मुंडवा लिए थे।
काजोल की माँ तनूजा ने मराठी फिल्म पितृऋण में किरदार में जान डालने के लिए अपना सिर रियल में मुंडवा लिया था।
बॉलीवुड फिल्म निर्देशक दीपा मेहता की फिल्म 'वॉटर' के लिए शबाना आजमी ने भी अपने बाल असल में मुंडवा लिए थे,लेकिन कुछ विवादों के चलते उन्हें फिल्म से बाहर होना पड़ा।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
O.M.G.किरदार को लोकप्रिय बनाने के लिए अपने असली बालों की बलि दे चुकी है ये अभिनेत्रियां,सबने करवाया अपना सिर मुंडन !!
Reviewed by N
on
November 04, 2019
Rating:
No comments: