OMG :घर का कैप्टन बनने के लिए सिद्धार्थ शुक्ला पहुंच गए इस हद तक ,सिद्धार्थ शुक्ला की हरकत को देखिये इस वीडियो में

बिगबॉस 13 इस समय अपनी लड़ाइयों की वजह से सुर्ख़ियो में बना हुआ है इस समय सिद्धार्थ हर जगह छाए हुए है। 


 बिगबॉस के घर में सिद्धार्थ सबसे अलग लग रहे है लेकिन अब सिद्धार्थ ने बिगबॉस के घर में हिमांशी के खिलाफ ऐसी चाल चली है की सब देखते के देखते रह गए दरअसल इस बिगबॉस में कैप्टन बनने की होड़ मची हुयी है। 


हाल ही में जब बिगबॉस के 13 के घर में मंडप टास्क हुआ था तब शहनाज गिल ने पारस छाबड़ा को अपना वर चुना था दरअसल बिगबॉस के घर जब शहनाज का स्वयंवर टास्क चल रहा था। 


 टीवी दो टीमें बनी थी पारस की टीम में विशाल आदित्य, देवोलीना, पारस, हिमांशी थी लेकिन आपसी सहमति नहीं होने के कारन बिगबॉस इस टास्क को रद्द कर देंगे इसके बाद घरवालों को एक नया टास्क मिलेगा। 


 इस दौरान सिद्धार्थ और हिमाँशी एक दूसरे के आमने- सामने होंगे बिगबॉस 13 के घर में सिद्धार्थ कैप्टन बनने के लिए चाल चलते दिखाई दे  रहे है इस हफ्ते बिगबॉस को देखना वाकई दिलचस्प होगा की कौन घर का अगला कैप्टन होगा वही इस समय बिगबॉस में आसिम और सिद्धार्थ की लड़ाई विकराल रूप लिए हुए है

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



OMG :घर का कैप्टन बनने के लिए सिद्धार्थ शुक्ला पहुंच गए इस हद तक ,सिद्धार्थ शुक्ला की हरकत को देखिये इस वीडियो में OMG :घर का कैप्टन बनने के लिए सिद्धार्थ शुक्ला पहुंच गए इस हद तक ,सिद्धार्थ शुक्ला की हरकत को देखिये इस वीडियो में Reviewed by N on November 22, 2019 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.