साऊथ के सुपर स्टार बॉलीवुड स्टार्स की तरह ही काफी फेमस है और बॉलीवुड स्टार्स की ही तरह काफी लग्जरी लाइफ जीते है।
आज हम आपको साऊथ के सुपर स्टार्स के महलो जैसे घरो के बारे में बताते है जिनकी कीमत करोड़ो में है।
अल्लू अर्जुन :अल्लू अर्जुन साऊथ के सुपर स्टार में से एक है उन्होंने कई हिट फिल्मे दी है अल्लू अर्जुन का घर हैदराबाद में स्तिथ है सुनने में आया है की अल्लू अर्जुन के घर की कीमत 100 करोड़ रूपये है और इस घर को अल्लू की वाइफ ने तैयार करवाया है बाहर से बॉक्स की तरह दिखने वाले इस घर का इंटीरियर वाकई कमाल का है।

नागार्जुन :नगार्जुन साऊथ के सुपर स्टार है नागार्जुन हैदराबाद के जुबली हिल स्तिथ आलीशान बंगले में रहते है इनके घर की कीमत 40 करोड़ बताई जाती है इनका घर काफी बड़ा है और घर के बहार काफी बड़ा गार्डन भी है घर के अंदर का इंटीरियर काफी शानदार है।

महेश बाबू :महेश बाबू के दीवाने आपको पूरी दुनिया में मिल जायेंगे महेश ने बॉलीवुड एक्ट्रेस नम्रता शिरोडकर से शादी की है महेश हैदराबाद के फिल्म नगर में स्तिथ घर में रहते है इनके घर की कीमत 11 करोड़ बताई जाती है महेश के इस बंगले में बच्चों के लिए प्ले रूम पूजा घर स्टडी रूम डाइनिंग हॉल के अलावा एक ड्रॉइंग रूम भी बना हुआ है महेश ने हाल ही में जुबली हिल में भी एक बंगला खरीदा है।

प्रभास :बाहुबली फिल्म के स्टार प्रभास का हर कोई दीवाना है प्रभास भी हैदराबाद के जुबली हिल्स स्थित बंगले में रहते है प्रभास के घर की कीमत 35 करोड़ बताई जाती है प्रभास के बंगले के आसपास काफी हरियाली है और इनका बंगला काफी बड़ा है।
विजय :विजय साऊथ के सुपर स्टार में से एक है विजय का घर चेन्नई में है इनके घर के बहार काफी बड़े पेड़ पौधे है और गार्डन के पास ही कार पार्किंग की सुविधा भी है विजय के घर की कीमत 30 करोड़ रूपये बताई जाती है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
O.M.G.साउथ के ये अभिनेता जो रहते है महलो जैसे घर में,कीमत जानकर खुला रह जायेगा मुँह !!
Reviewed by N
on
November 05, 2019
Rating:

No comments: