बिग बॉस 13 :शेफाली के पति ने इस कंटेस्टेंट को दी गलियां ,बोले इसे मेडिकल हेल्प की जरूरत

बिग बॉस 13 टीवी के सबसे विवादित शो में से एक है बिग बॉस के घर में कंटेंस्टेंट आप की नोकझोंक कम होने का नाम नहीं ले रही है। 


यदि बिग बॉस के घर में   ऐसा दिन  नहीं  जाता  जब किसी भी कंटेस्टेंट में झगड़ा ना हो लेकिन मैं घर के अंदर होने वाली लड़ाई की वजह से कंटेस्टेंट के घर वाले भी प्रभावित हो रहे हैं शुरुआत में  देबोलिना की  मां ने बेटी की और  से सिद्धार्थ गाली देने को लेकर माफी मांगी थी। 


 कृष्णा ने आरती से बदतमीजी पर   शुक्ला पर निशाना साधा था लेकिन सबसे तीखी टिप्पणी शेफाली जरीवाला की पति पराग त्यागी ने की है रागिनी बिग बॉस कंटेस्टेंट और खुद को संस्कारी  बॉय  कहने वाले  पारस  छाबड़ा  को गंदी नाली का कीड़ा बता दिया। 


 पराग ने एक मैगजीन से बातचीत में कहा  पारस  को मैं देख रहा हूं वह सेफाली के लिए  किन  शब्दों का इस्तेमाल कर रहा है वः बिगबॉस  के घर रहने  लायक नहीं है। 


उसने कहा कि ऐसे  लोगो को  रखा जाए  जो शो को चला पाए  उसे  लगता है कि उस के दम पर ही  शो चल रहा है  पराग  त्यागी भड़कते  हुए कहा की   पारस  किस आधार पर शेफाली को बुड्ढी कह रहा है इस बात में क्या दम है कि वह 31 का है और शेफाली  34 की  है  वह  किस आधार पर बकवास कर रहा है उसकी गंदी सोच इतनी बढ़ती जा रही है कि मुझे मेडिकल हेल्प की जरूरत है। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2RjhSbE
बिग बॉस 13 :शेफाली के पति ने इस कंटेस्टेंट को दी गलियां ,बोले इसे मेडिकल हेल्प की जरूरत बिग बॉस 13 :शेफाली के पति ने इस कंटेस्टेंट को दी गलियां ,बोले इसे मेडिकल हेल्प की जरूरत Reviewed by N on December 04, 2019 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.