बिगबॉस 13 :बिगबॉस ने घर वालो को आधी रात को दिया तगड़ा झटका ,इस कंटेस्टेंट को कर दिया एकदम से घर से बाहर
बिगबॉस 13 के घर में इस समय नए नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे है अब क्रिसमस के मोके पर बिगबॉस ने घर वालो को तगड़ा झटका दे दिया है।
दरअसल आधी रात को देबोलिना की जगह आये विकास गुप्ता को घर से बाहर भेज दिया गया है और बिगबॉस से देबोलिना भट्टाचार्य का सफर समाप्त हो गया है असल में बिग बॉस 11 में फाइनल तक पहुंच चुके विकास गुप्ता, देबोलीना की पीठ में चोट लगने और उनके मेडिकल वजहों से बाहर जाने के चलते उनका प्रतिनिधित्व कर रहे थे।
लेकिन नई जानकारी के अनुसार देबोलिना की डॉक्टरी रिपोर्ट्स उन्हें और आराम के लिए कह रही है इसलिए उनका सफर अब बिगबॉस में खत्म हो गया है इसी के साथ विकास गुप्ता को भी घर से बाहर कर दिया गया है यहां एक बेहद गौर करने वाली बात ये है की विकास गुप्ता को लेकर घर में अब ग्राह्यता बन गई थी यहां तक की सोशल मिडिया में उन्हें लगातार ऐसा बज क्रिएट हो रहा था।
अब घर में विकास सबसे ज्यादा मजबूत कंटेस्टेंट नजर आने लगे थे ऐसा माना जा रहा था की अगर विकास खेलते तो देबोलिना फाइनल तक पहुंच सकती थी लेकिन अचानक उन्हें घर से बाहर कर दिया गया कई सूत्रों का ये भी कहना है कि विकास गुप्ता की एकता कपूर के साथ एक थाईलैंड की ट्रिप थी अगर वे इ स वक्त घर से
बाहर नहीं आते तो उनकी ट्रिप रद करनी पड़ती इससे उन्हें कई तरह के प्रोफेशनल घाटे भी हो सकते थे।
दूसरी और दोबारा घर के माहौल से परेशान हो चुकी थी उनकी तबियत अब पहले स सुधरी हुयी बताई जा रही लेकिन वो घर के अंदर होने वाली हरकतों से इतना खौंफ खा चुकी है की वो दोबारा इस घर में नहीं आना चाहती थी इससे फैसले से सबसे ज्यादा आघात घर में देबोलिना की दोस्त रश्मि देसाई को लगा है क्योंकि घर में अरहान के बाद रश्मि सबसे ज्यादा देबोलिना को चाहती थी बाकी अन्य कंटेस्टेंट के साथ रश्मि के टर्म्स इतने अच्छे नहीं हैं।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2rsdCvH
बिगबॉस 13 :बिगबॉस ने घर वालो को आधी रात को दिया तगड़ा झटका ,इस कंटेस्टेंट को कर दिया एकदम से घर से बाहर
Reviewed by N
on
December 26, 2019
Rating:
No comments: