बिगबॉस 13 को कई दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है र इस वजह से बिगबॉस के दर्शक भी काफी खुश है बिगबॉस 13 में तीन जोड़ियां बनी हुयी है।
पहली है सिद्धार्थ और सहनाज की दूसरी है रश्मि और अरहान खान की और तीसरी है पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा को रश्मि और अरहान एक दूसरे से प्यार करते है ये वो खुलेआम एलान कर चुके है वही सिद्धार्थ और सहनाज के बीच दोस्ती काफी गहरी है जो लोगो द्वारा भी काफी पसंद की जा रही है वही अब पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा की शुरुआत तो दोस्ती स हुई थी।
लेकिन पिछले कुछ दिनों से लग रहा है की इनके बीच अब दोस्ती से कुछ ज्यादा है पारस का बार -बार माहिरा के करीब आना उन्हें किस करना कुछ और ही इशारा करता है लेकिन इसके ब्वावजुद पारस की गर्लफ्रेंड आकंक्षा पूरी उन्हें पूरी तरह स्पोर्ट कर रही है हालाँकि पारस के बदलते बर्ताव के कारन वो भी काफी हैरान है लेकिन फिर भी वो पारस बेनिफिट ऑफ डाउट देने को तैयार दिख रही है।
हाल ही में अदाकारा ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट कर लिखा, ‘पारस किसी लड़की को लेकर क्या महसूस करता है और वो उसके साथ क्या कर रहा है में नहीं जानती क्योंकि ये कभी उसके गेम प्लान का हिस्सा नहीं था में सिर्फ इतना हु की जानती मेरे पास उससे नाराज होने का पूरा हक है लेकिन में उसे गेम के आखिर तक स्पोर्ट करूंगी में चाहती हु की वो गेम से बाहर निकले एक विनर की तरह मेरे साथ या मेरे बिना !
माहिरा शर्मा ने घर में एंट्री के साथ ही ये बात साफ कर दी थी कि वो यहां पर पेयर बनाने नहीं आई है लेकिन शो में तो लग रहा है की उनकी नजदीकियां पारस छाबड़ा के साथ बढ़ रही है वहीं, एक्ट्रेस की मां ने भी बीते दिनों पारस और माहिरा के बीच रिश्ते को महज दोस्ती वाला बताया था साथ ही उन्होंने कहा था कि उन्हें पारस एक दोस्त के तौर पर पसंद है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/369CXd4
बिगबॉस 13 :पारस छाबड़ा और माहिरा की नजदीकियों पर जल उठी पारस की गर्लफ्रेंड ,ट्वीट कर बोली ये बात
Reviewed by N
on
December 30, 2019
Rating:
No comments: